Maharashtra

ठाणे जिले में पशुपालकों के लिए अनुदान हेतू आवेदन तिथि अब 31 अगस्त

Apply for grant now 31 August

मुंबई ,14 अगस्त ( हि. स.) । ठाणे जिला परिषद, ठाणे के अंतर्गत पशुपालन विभाग द्वारा पात्र पशुपालकों के लिए क्रियान्वित की जा रही तीन महत्वपूर्ण योजनाओं हेतु आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। पहले निर्धारित अंतिम तिथि, 14 अगस्त, 2025, को अब बढ़ाकर 31 अगस्त, 2025 कर दिया गया है।

ठाणे जिला परिषद की ओर से आज बताया गया है कि 50 प्रतिशत अनुदान पर एक संकर नस्ल गाय/भैंस वितरण की योजना रखी गई है।

इसी तरह. 50 प्रतिशत अनुदान पर (5+1) स्थानीय नस्ल की बकरियों के समूह का वितरण किया जाएगा।

जबकि अस्तबल धारकों के लिए रबर मैट, कडबकुट्टी मशीन, दूध निकालने वाली मशीनों की आपूर्ति की योजना, 60% अनुदान पर दी जाएगी।

पशुपालन विभाग के उपायुक्त डॉ. वल्लभ जोशी ने आज कहा, ठाणे जिले के पात्र पशुपालकों को इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए। उन्हें सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली वित्तीय सहायता का उपयोग अपने व्यवसाय के विस्तार और स्थायी आजीविका की दिशा में एक कदम बढ़ाने के लिए करना चाहिए। इस विस्तार से अधिक पशुपालकों को आवेदन जमा करने का अवसर मिलेगा।

इस प्रकार से संशोधित आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 31अगस्त 2025तय की गई है। तहसील स्तर पर सत्यापन 1 सितंबर से 8 सितंबर 2025 किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा

Most Popular

To Top