नैनीताल, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जवाहर नवोदय विद्यालयों में सत्र 2026-27 के लिए कक्षा 9 और 11 में रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु आयोजित चयन परीक्षा (एलईएसटी-2026) के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि नवोदय विद्यालय समिति द्वारा बढ़ा दी गई है। अब अभ्यर्थी 21 अक्टूबर 2025 तक निःशुल्क आवेदन कर सकते हैं।
नैनीताल जनपद के जवाहर नवोदय विद्यालय सुयालबाड़ी के प्रधानाचार्य के द्वारा भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अधीन नवोदय विद्यालय समिति द्वारा जारी अधिसूचना के आधार पर दी गयी जानकारी के अनुसार कक्षा 9 एवं 11 के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। समिति ने यह भी अवगत कराया है कि पंजीकृत अभ्यर्थी 22 से 25 अक्टूबर 2025 तक क्षेत्र, लिंग, श्रेणी, दिव्यांगता एवं परीक्षा माध्यम से संबंधित विवरणों में संशोधन कर सकेंगे।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
