जम्मू, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । दक्षिण कश्मीर के शोपियां ज़िले में शनिवार तड़के आए तूफ़ान और भारी बारिश ने सेब बाग़ानों को भारी नुक़सान पहुँचाया। रात भर चली आंधी-पानी ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया और उनकी साल भर की उम्मीदें टूट गईं।
सूत्रों के अनुसार चिद्रेन समेत कई इलाकों में सुबह करीब 4 बजे काले बादलों के साथ तेज़ हवाएँ चलीं और मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। इस अचानक आए तूफ़ान से पूरी तरह पक चुके सेब ज़मीन पर गिर गए और बाग़ानों को गंभीर नुक़सान पहुँचा।
किसानों का कहना है कि इस प्राकृतिक आपदा ने न सिर्फ उनकी पूरे साल की मेहनत को नष्ट कर दिया बल्कि उनकी आर्थिक उम्मीदों को भी चकनाचूर कर दिया है। स्थानीय लोगों ने इसे अभूतपूर्व तबाही बताया और प्रशासन से तुरंत मदद की अपील की।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
