Uttrakhand

वित्तीय साक्षरता के लिए युवाओं काे दिया प्र्रशिक्षण

धूम पुस्तकालय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते वक्ता।

देहरादून, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र ने बुधवार को वित्तीय साक्षरता सत्र नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का एक परिचयात्मक सत्र का आयोजन किया। इस सत्र का संचालन सेबी-प्रमाणित प्रतिभूति बाजार प्रशिक्षक डॉ. सुनील मदान ने किया।

सुनील मदान ने युवाओं वित्तीय साक्षरता के इस सत्र में ‘जीवन लक्ष्यों के लिए एक मजबूत आधार का निर्माण’ शीर्षक के तहत कई आवश्यक बिन्दुओं को पर व्यापक प्रकाश डाला। उन्होंने इस क्रम में वित्तीय साक्षरता के 6 स्तंभों यथा- ज़रूरतें बनाम चाहत, 50-30-20 नियम, निवेश के सिद्धांत (निवेश के सूत्र), म्युचुअल फंड और उनके लाभ के अलावा बाजार में धोखाधड़ी के प्रकार और उनसे कैसे बचा जाय पर इस पर भी अपनी बात रखी।

प्रतिभागियों को वित्त का बुद्धिमानी से प्रबंधन करने, भविष्य के लक्ष्यों की योजना बनाने, तथा संभावित जोखिमों के बारे में जागरूक रहते हुए सूचित निवेश निर्णय लेने के लिए व्यावहारिक उपकरण और ज्ञान की जानकारी दी गयी। यह कार्यक्रम सभी के लिए निःशुल्क रखा गया था। कार्यक्रम के दौरान युवा प्रतिभागियों के सम्बधित पक्षों पर सवाल – जवाब भी किये।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में केंद्र के प्रोग्राम एसोसिएट चंद्रशेखर तिवारी ने अतिथि वक्ता का स्वागत किया। इस दौरान डॉ. वीबी चौरसिया, विनोद सकलानी, सुन्दर सिंह विष्ट, शुभम ममगांईं, अंकिता, जगदीश सिंह महर, राकेश कुमार अवतार सिंह, सहित बड़ी संख्या में दून पुस्तकालय में अध्ययनरत युवा छात्र,शिक्षक, और अन्य लोग उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल

Most Popular

To Top