Jammu & Kashmir

आत्मनिर्भर भारत अभियान पर कार्यशाला, स्वदेशी उत्पाद अपनाने की अपील

आत्मनिर्भर भारत अभियान पर कार्यशाला, स्वदेशी उत्पाद अपनाने की अपील

जम्मू, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जम्मू-कश्मीर की उपाध्यक्ष एडवोकेट रेखा महाजन ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान केवल आर्थिक विकास का कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह आत्मगौरव, जिम्मेदारी और सामूहिक प्रयास का प्रतीक है, जो प्रत्येक नागरिक को स्वदेशी उत्पाद अपनाने और देशी उद्यमों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रेरित करता है। वे फ़्लाइं मंडाल के अंतर्गत सोहांनजना पंचायत के अलौरा गांव में आयोजित एक कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में बोल रही थीं। यह कार्यशाला आत्मनिर्भरता की भावना को बढ़ावा देने और स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, भाजपा कार्यकर्ता और सामाजिक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

अपने संबोधन में रेखा महाजन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत मिशन के विज़न को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा आत्मनिर्भरता की शुरुआत घर से होती है। जब हर परिवार स्वदेशी उत्पादों को अपनाता है, तो इससे न केवल स्थानीय अर्थव्यवस्था सशक्त होती है, बल्कि हमारे देश के उद्यमियों और कारीगरों की मेहनत का भी सम्मान होता है। आत्मनिर्भर भारत केवल एक अभियान नहीं, बल्कि राष्ट्रीय गर्व और आर्थिक सशक्तिकरण का आंदोलन है।

कार्यक्रम के दौरान रेखा महाजन ने स्थानीय कलाकारों को सम्मानित भी किया, जिन्होंने पारंपरिक कला एवं संस्कृति को सहेजने और स्थानीय प्रतिभा के माध्यम से आर्थिक आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहित करने में योगदान दिया है। कार्यशाला का संचालन आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के संयोजक व भाजपा महासचिव बंटी शर्मा ने किया। सह-संयोजक पल्लवी वर्मा और पूर्व सरपंच बलबीर सिंह सहित फालियां मंडल टीम, बूथ अध्यक्षों और अनेक पार्टी कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भागीदारी की। कार्यक्रम का समापन स्वदेशी भावना को अपनाने और आत्मनिर्भर एवं समृद्ध भारत के निर्माण की सामूहिक प्रतिज्ञा के साथ हुआ।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top