चंबा, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण मणिमहेश यात्रा प्रभावित हो रही है। जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं और आम जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चंबा-भरमौर मार्ग पर आज यात्रा न करने की अपील की है।
उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि भारी बारिश के चलते चंबा से भरमौर के बीच विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन और पत्थर गिरने की संभावनाएं बनी हुई हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं एवं यात्रियों से अनुरोध है कि वे आज के दिन चंबा मुख्यालय से आगे यात्रा न करें और मौसम की स्थिति सामान्य होने का इंतजार करें।
हर वर्ष श्रावण महीने में आयोजित होने वाली श्री मणिमहेश यात्रा चंबा जिले के भरमौर से प्रारंभ होती है और यह पवित्र मणिमहेश झील तक जाती है। यह यात्रा धार्मिक आस्था का प्रतीक है और देशभर से हजारों श्रद्धालु इस यात्रा में भाग लेते हैं।
प्रशासन ने किसी भी आपात स्थिति में सहायता के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के टोल फ्री नंबर 98166-98166 और 1077 पर संपर्क करने की सलाह दी है।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला
