
लखनऊ, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिलों में गुरुवार को अपना दल (एस) के कार्यकर्ताओं ने समाज सुधारक बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया की पुण्यतिथि मनाई और उनके विचारों को साझा किया। उनके चित्र पर पुष्पांजलि कर नेता और कार्यकर्ताओं ने उन्हें नमन किया। उक्त जानकारी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेश श्रीवास्तव ने दी।
पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि लखनऊ कैंप कार्यालय पर समाज सुधारक बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया की पुण्यतिथि पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मुन्नर प्रजापति ने की और संचालन लखनऊ ग्रामीण के जिला अध्यक्ष हरि ओम पटेल ने की। इस दौरान बतौर मुख्य वक्ता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केके पटेल ने विस्तार से बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया के जीवन पर प्रकाश डाला।
मुख्य वक्ता ने एक एक कर उनके द्वारा चलाए गए सामाजिक न्याय आंदोलनों को साझा किया। उन्होंने कहा कि वह सिर्फ चौरसिया समाज के नेता नहीं थे बल्कि वह पूरे पिछड़े समाज की चिंता करते थे, इसलिए उन्हें सामाजिक न्याय का नायक और उन्हें पिछड़ों का पुरोधा कहा गया। कहा कि वह ऐसे समाज सुधारक थे जिन्होंने दलित, कमजोर और पिछड़े समाज के लोगों को न्याय मिले इसलिए उन्होंने लोक अदालत की व्यवस्था कराकर लोगों को न्याय दिलाया, इसलिए उन्हें लोक अदालत का जनक भी कहा जाता है।
संगोष्ठी में पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में राष्ट्रीय सचिव अधिवक्ता तेज़बली सिंह, विधि मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अधिवक्ता प्रमोद पटेल, राष्ट्रीय सचिव अधिवक्ता राकेश वर्मा, विधि मंच के प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता सुरेंद्र मौर्य, किसान मंच के राष्ट्रीय सचिव अंजनी मौर्य सहित अन्य कई मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / मोहित वर्मा
