
मंडी, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । एपीएमसी मंडी के अध्यक्ष संजीव गुलेरिया ने मंगलवार को प्रेस क्लब मंडी के रामनगर स्थित भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधूरे भवन के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करवाने का आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिलकर धनराशि स्वीकृत करवाएंगे, ताकि पत्रकारों के इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट को जल्द मूर्त रूप मिल सके। प्रेस क्लब के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल अगले माह उनके नेतृत्व में शिमला जाकर मुख्यमंत्री से भेंट करेगा। अधूरे भवन को पूरा करने के लिए आवश्यक धन की मांग रखेगा।
गुलेरिया ने यह भी कहा कि भवन परिसर में निकास नालियों के निर्माण और पार्किंग की उचित व्यवस्था को लेकर वह उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन से भी बात करेंगे। अधूरे भवन का कार्य पूरा होने के बाद पत्रकारों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और साथ ही आम नागरिकों को भी अपनी बात रखने के लिए एक सशक्त मंच उपलब्ध होगा। उन्होंने विश्वास दिलाया कि सरकार और प्रशासन के सहयोग से प्रेस क्लब भवन को जल्द ही उपयोग के योग्य बनाया जाएगा।
इस मौके पर प्रेस क्लब की कोर कमेटी के संयोजक डीपी गुप्ता, सदस्य एवं पूर्व प्रधान बीरबल शर्मा, पूर्व प्रधान मुरारी शर्मा, उपाध्यक्ष मोनिका ठाकुर, महासचिव हंसराज सैनी और कोषाध्यक्ष भगत सिंह गुलेरिया उपस्थित रहे। पदाधिकारियों ने एपीएमसी अध्यक्ष को भवन के लंबित कार्यों से अवगत करवाते हुए उम्मीद जताई कि अब इस दिशा में ठोस कदम उठेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
