Assam

कामाख्या धाम पहुंचे एपीसीसी अध्यक्ष गौरव गोगोई, श्रद्धालुओं के बीच दिखाई दी सादगी की मिसाल

कामाख्या धाम पहुंचे एपीसीसी के नवनियुक्तअध्यक्ष गौरव गोगोई
कामाख्या धाम पहुंचे एपीसीसी के नवनियुक्त अधक्षयगौरव गोगोई

गुवाहाटी, 24 जून (Udaipur Kiran) । असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) के नवनियुक्त अध्यक्ष एवं सांसद गौरव गोगोई आज प्रसिद्ध शक्तिपीठ कामाख्या धाम पहुंचे। बारिश के बीच भी उन्होंने छाता हाथ में लेकर श्रद्धालुओं के साथ मंदिर प्रांगण तक की यात्रा की, जिससे उनकी सादगी और जनसंपर्क की भावना की झलक देखने को मिली।

गौरव गोगोई ने बारिश की परवाह किए बिना, भीगते श्रद्धालुओं के बीच खड़े होकर आशीर्वाद लिया और लोगों से संवाद किया। उनके साथ कांग्रेस नेत्री मीरा बरठाकुर भी मौजूद थीं।

गौरव गोगोई का यह दौरा न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक रहा, बल्कि उनके जनता के साथ खड़े होने की भावना को भी दर्शाता है।

कांग्रेस अध्यक्ष के इस दौरे को लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह देखा गया। कामाख्या धाम में उनका यह आगमन आगामी राजनीतिक दिशा और संगठनात्मक सक्रियता के संकेत के रूप में भी देखा जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / देबजानी पतिकर

Most Popular

To Top