बाक्सा (असम), 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । बोड़ोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) परिषद के चुनाव को लेकर अंजली दैमारी के नेतृत्व वाली पार्टी ऑल्टर्नेटिव पार्टी ऑफ बोडोलैंड (एपीबी) सक्रिय हो गई है। एपीबी बीटीआर के 14 से 20 परिषदीय क्षेत्रों में अपने उम्मीदवारों को उतारने का निर्णय लिया है।
बाक्सा जिले के सालबाड़ी परिषद क्षेत्र में नव गठित पार्टी एपीबी द्वारा उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी। जिले के सालबाड़ी के आओहाट में सालबाड़ी जिला एपीबी समिति द्वारा आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में आगामी चुनावों के लिए पार्टी की तैयारी संबंधित जानकारी साझा की गयी।
गुरुवार काे मीडिया को संबोधित करते हुए सालबाड़ी जिला एपीबी के अध्यक्ष अनिल ब्रह्म ने कहा कि पिछले 23 वर्षों में बीपीएफ प्रमुख हग्राम महिलारी और यूपीपीएल प्रमुख प्रमोद बोडो क्षेत्र में शांति और विकास नहीं ला सके, इसको लेकर पार्टी ने आरोप लगाया और चुनाव लड़ने को लेकर अपनी मंशा जाहिर की। सालबाड़ी जिला एपीबी के अध्यक्ष अनिल ब्रह्म ने कहा कि प्रमोद बोडो के कार्यकाल में भी बीटीआर में शांति नहीं आई। आज भी पूर्व विद्रोही लोग आंसू बहा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा के डर से सभी चुप हैं। ऐसी शांति नहीं है। उन्होंने हग्रामा महिलारी और प्रमोद बोडो की आलोचना करते हुए कहा कि वे बैठक और सभाओं में जिस तरह की बातें करते हैं, उस तरह का वे काम नहीं कर पा रहे हैं, केवल नाटक कर रहे हैं। अध्यक्ष ने नवगठित एपीबी पार्टी के उम्मीदवारों की सूची तैयार होने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द पार्टी के हाइकमांड उम्मीदवारों की सूची घोषित करेंगी।—————————
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
