Jharkhand

जीएसटी घोटाला मामले में रांची के अलावा जमशेदपुर और धनबाद में भी ईडी की छापेमारी

ईडी रेड की तस्वीर

रांची, 07 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम 750 करोड़ रुपये के जीएसटी घोटाले में रांची के अलावा जमशेदपुर और धनबाद में भी व्यापारियों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। फिलहाल कुल 12 ठिकानों पर ईडी की टीम घोटाले से जुड़े दस्तावेज खंगालने में जुटी है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ईडी की टीम गुरुवार की सुबह से झारखंड में रांची, जमशेदपुर और धनबाद स्थित व्यापारियों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल (कोलकाता) और मुंबई के कारोबारियों के ठिकानों की भी तलाशी ली जा रही है।

ईडी की टीम ने गुरुवार सुबह से जमशेदपुर के सर्किट हाउस एरिया, बिष्टुपुर, जुगसलाई और आदित्यपुर में एक साथ दबिश दी। वहीं रांची में पीपी कंपाउंड स्थित कृष्णा अपार्टमेंट के एक फ्लैट सहित अन्य स्थान पर छापेमारी कर रही है। इन पर फर्जी बिल के सहारे आईटीसी का गलत लाभ लेकर सरकार को नुकसान पहुंचाने का आरोप है। जीएसटी घोटाले को अंजाम देने के लिए देवड़ा गिरोह में शामिल लोगों ने शेल कंपनियां बनायी थी। आईटीसी का अनुचित लाभ लेने के बाद इसमें से अधिकांश शेल कंपनियों को बंद कर दिया है।

इन कंपनियों का जीएसटी रजिस्ट्रेशन या तो निलंबित किया जा चुका है या रद्द किया जा चुका है। इससे पहले भी ईडी इस मामले में छापेमारी कर चुकी है। पहले दौर की छापेमारी में ईडी ने कोलकाता से शिव कुमार देवड़ा, जमशेदपुर से अमित अग्रवाल उर्फ विक्की भालोटिया सहित चार लोगों को गिरफ़्तार किया था। फिलहाल ईडी की छापेमारी जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top