Uttar Pradesh

किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्तः डीआरएम

रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करते डीआरएम

डीआरएम झांसी ने किया रागौल रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण

सफाई व्यवस्था पर जताई नाराजगी, कर्मचारियों को सुधार के दिए निर्देश

हमीरपुर, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के झांसी रेल मंडल के डीआरएम अनुरुद्ध कुमार ने शनिवार को हमीरपुर जिले के मौदहा क्षेत्र स्थित रागौल रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्टेशन परिसर की साफ-सफाई और यात्री सुविधाओं की दुर्दशा देखकर उन्होंने गहरी नाराजगी जताई। डीआरएम ने संबंधित कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए तत्काल सुधार के निर्देश दिए। उनका यह दौरा रेलवे प्रशासन के स्टेशन सुविधा सुदृढ़ीकरण अभियान के अंतर्गत किया गया, जिसके तहत मंडल के विभिन्न स्टेशनों की व्यवस्थाओं का मूल्यांकन किया जा रहा है।

निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म, प्रतीक्षालय, शौचालय, टिकट काउंटर, वेंडिंग स्टॉल और रिकॉर्ड फाइलों का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि रेलवे यात्रियों की सुविधा को सर्वाेच्च प्राथमिकता देता है, इसलिए किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि स्टेशन परिसर में प्रतिदिन सफाई की नियमित मॉनिटरिंग की जाए और पेयजल, बैठने की व्यवस्था तथा प्रकाश व्यवस्था को बेहतर बनाया जाए। निरीक्षण के समय उपस्थित समाजसेवियों ने स्टेशन परिसर में बने सुलभ शौचालय को सशुल्क करने का सुझाव दिया। उनका कहना था कि मामूली शुल्क से शौचालयों की सफाई और रखरखाव बेहतर बनाए रखा जा सकता है। डीआरएम अनुरुद्ध कुमार ने इस सुझाव को सराहा और संबंधित अधिकारियों को इस पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। डीआरएम ने प्लेटफार्म पर पेयजल की उपलब्धता, वेंडिंग स्टॉल की स्थिति और रिकॉर्ड फाइलों के रखरखाव की भी जांच की। उन्होंने स्टेशन मास्टर और अन्य स्टाफ को हिदायत दी कि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी सुविधाएं दुरुस्त रखी जाएं। निरीक्षण के दौरान स्टेशन मास्टर, रेलवे अधिकारी, सफाई कर्मी और स्थानीय समाजसेवी मौजूद रहे। डीआरएम के दौरे के बाद स्टेशन परिसर में तत्काल सफाई अभियान शुरू हुआ और कर्मचारियों में सक्रियता बढ़ी।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top