
बीएलओ अपने काम सही से नहीं कर रहे
प्रयागराज, 25 नवंबर (Udaipur Kiran) । बिना जनता को सही जानकारी दिए एसआईआर काेे लागू कर दिया गया और यहाँ तक कि अधिकतर बीएलओ और अधिकारियों की भी इसकी प्रापर जानकारी नहीं हैं। यह बात मंगलवार को प्रयागराज के चकदौंदी नैनी पहुंचे इलाहाबाद संसदीय सीट से सांसद उज्जवल रमण सिंह ने कही।
उन्होंने कहा कि लोगों से मिल रही शिकायत कि खासकर अल्पसंख्यक समुदाय की तरफ से कि वोटर लिस्ट से उनके नाम गायब किए जा रहे हैं, लोगों के वोटर लिस्ट में नाम होने के बावजूद फोटो वाले फार्म बीएलओं द्वारा नहीं दिए जा रहें हैं या बीएलओ घर—घर न जाकर किसी क्षेत्र के किसी प्रभावशाली व्यक्ति के यहॉं बैठकर फार्म देने व जमा करने का काम कर रहें है। इन सब शिकायत के मद्देनजर वह आज चकदौंदी नैनी पहुंचे गए। जहां पर लोग वोटर लिस्ट में अपने नाम देखकर फार्म प्राप्त करना चाह रहे थे।
उज्जवल रमण ने कहा कि किसी को घबराने की जरुरत नहीं है आप लोग वोटर लिस्ट में अपने नाम चेक कर फार्म भरें और जब नये नाम जुड़ने का समय आये तो उसमें छूटे नामों को जुड़वां किसी के साथ नाइंसाफी नहीं होने पायेगी घबराने की जरूरत नहीं है सड़क से लेकर संसद तक आप लोगों की लड़ाई लड़ी जायेगी।
सांसद प्रतिनिधि विनय कुशवाहा ने बताया कि मोहल्ले के लोग बेंच कुर्सी लगा कर वोटर लिस्ट चेक कर रहे थे वहाँ पर बीएलओ नहीं थे। तत्काल सांसद ने एसडीएम करछना को फोन मिलवाया वो नहीं उठा, तहसीलदार करछना से वार्ता हुई तो उभारी गांव में बड़ी संख्या में फार्म की इंट्री किसी और कालम में कर दिया गया, जिससें फिर से लोगों को वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए एफीडेविट देना होगा। जिसकों सही कराने के लिए सांसद ने तहसीलदार से कहा।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल