HimachalPradesh

अनुराग ठाकुर करूर त्रासदी प्रभावितों से करेंगे मुलाकात

अनुराग ठाकुर

शिमला, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । तमिलनाडु के करूर जिले में शनिवार को आयोजित एक राजनीतिक रैली के दौरान मची भगदड़ में 40 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह रैली दक्षिण भारतीय फिल्म अभिनेता से राजनेता बने विजय की पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम द्वारा आयोजित की गई थी।

घटना की गंभीरता को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तत्काल कार्रवाई करते हुए हेमा मालिनी के नेतृत्व में एक 8 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल गठित किया है। यह प्रतिनिधिमंडल करूर जाकर त्रासदी से प्रभावित परिवारों से मुलाकात करेगा और घटना के कारणों की जांच कर अपनी रिपोर्ट पार्टी हाईकमान को सौंपेगा। पूर्व केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर को इस प्रतिनिधिमंडल का सदस्य नियुक्त किया गया है, जो त्रासदी से प्रभावित परिवारों से मुलाकात करेगा और इस घटना के कारणों की जांच करेगा।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्‍यों में सांसद तेजस्वी सूर्या, सांसद बृज लाल, श्रीकांत शिंदे शिवसेना सांसद, पुट्टा महेश कुमार टीडीपी सांसद, सांसद अर्पिता सांडगी और रेखा शर्मा सांसद शामिल हैं।

यह प्रतिनिधिमंडल जल्द ही तमिलनाडु का दौरा करेगा और पीड़ित परिवारों से मिलकर स्थिति का आकलन करेगा। रिपोर्ट तैयार कर पार्टी नेतृत्व को सौंपी जाएगी, ताकि आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top