
हमीरपुर, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर भारतीय जनता पार्टी के रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के संयोजक और बड़सर से भाजपा विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती मनाने के लिए पूरे राज्य और देश में रन फॉर यूनिटी मैराथन का आयोजन कर रही है। उन्होंने बताया कि बीजेपी हाईकमान ने उन्हें इस कार्यक्रम का संयोजक नियुक्त किया है, जबकि जिला महामंत्री अजय रिंटू, जिला भाजयुमो अध्यक्ष शुभम पठानिया, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष अर्चना चौहान, जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष अनिल काकू और एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष राजकुमार को कार्यक्रम के सुचारू समन्वय और सफल आयोजन के लिए सह-संयोजक बनाया गया है।
लखनपाल ने बताया कि विभिन्न संस्थानों के छात्रों, खिलाड़ियों, युवाओं, महिलाओं और सभी आयु वर्ग के नागरिकों ने इस मैराथन में भाग लेने के लिए बहुत उत्साह दिखाया है, जिसका नेतृत्व गतिशील और करिश्माई नेता अनुराग सिंह ठाकुर, पूर्व केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर से सांसद करेंगे। उन्होंने आगे बताया कि मैराथन डिग्री कॉलेज ग्राउंड, अनु के सिंथेटिक ट्रैक से शुरू होगी और टाउन हॉल में समाप्त होगी, जहां भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा सभी प्रतिभागियों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई है।
जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने अनुराग ठाकुर के दौरे के कार्यक्रम के बारे में भी मीडिया को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 30 अक्टूबर 2025 (गुरुवार) को ठाकुर सुबह 10:00 बजे हमीर भवन में जिला हमीरपुर की दिशा कमेटी की मीटिंग में शामिल होंगे, जिसके बाद दोपहर 12:30 बजे एक लोकल प्रोग्राम में हिस्सा लेंगे।
राकेश ठाकुर ने आगे बताया कि 31 अक्टूबर 2025 (शुक्रवार) को अनुराग ठाकुर सुबह 7:30 बजे हमीरपुर के डिग्री कॉलेज ग्राउंड में “रन फॉर यूनिटी” प्रोग्राम में शामिल होंगे। इसके बाद, वह ऊना जाएंगे और सुबह 10:00 बजे माया होटल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, जिसके बाद जिला ऊना के झलेरा के पुलिस ग्राउंड में “रन फॉर यूनिटी” मैराथन में हिस्सा लेंगे। प्रोग्राम के बाद, वह रात 1:00 बजे वंदे भारत एक्सप्रेस से दिल्ली लौट जाएंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल राणा