
हमीरपुर, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने हमीरपुर में आयोजित छिंज (कुश्ती) कमेटियों के जिला स्तरीय सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। यह आयोजन भाजपा हमीरपुर के जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर की अध्यक्षता में हुआ जबकि संयोजक भोरंज की पूर्व विधायक कमलेश कुमारी थीं।
अपने संबोधन में अनुराग ठाकुर ने हिमाचल की पारंपरिक कुश्ती की समृद्ध विरासत को संरक्षित रखने में छिंज कमेटियों की भूमिका की सराहना की। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रखकर अनुशासित जीवनशैली को बढ़ावा देने के प्रयासों की भी प्रशंसा की।
उन्होंने कहा कि भले ही वर्षों से छिंज प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन हो रहा है लेकिन विकेंद्रीकृत व्यवस्था के चलते स्थानीय पहलवानों को उच्च स्तर पर अवसर नहीं मिल पाते। ऐसे में राज्य के बाहर के पहलवान अक्सर पदक जीतते हैं। अनुराग ने उदाहरण देते हुए बताया कि घुमारवीं के मोरसिंही हैंडबॉल एकेडमी से छह बेटियाँ राष्ट्रीय स्तर पर खेल रही हैं और उसी तर्ज पर कुश्ती में भी हिमाचल को आगे लाया जा सकता है।
उन्होंने हमीरपुर जिले में दो पेशेवर कुश्ती अकादमियों की स्थापना का प्रस्ताव रखा जिनका संचालन गैर-राजनीतिक तरीके से कुश्ती समितियों द्वारा किया जाएगा। उन्होंने अकादमियों के लिए राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षकों, स्थानीय कोचों के प्रशिक्षण और सभी आवश्यक संसाधनों को नि:शुल्क उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया।
इस अवसर पर विधायक इंद्रदत्त लखनपाल, आशीष शर्मा, राजिंदर राणा, डॉ. अनिल धीमान, विजय अग्निहोत्री सहित भाजपा कार्यकर्ता, मंडल अध्यक्ष व प्रकोष्ठों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / विशाल राणा
