HimachalPradesh

अनुराग ठाकुर का बिहार में एनडीए के मंगल राज का दावा

बैठक

हमीरपुर, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा है कि बिहार के लोग अब जंगलराज नहीं, मंगलराज चाहते हैं। उन्होंने दावा किया कि एनडीए सरकार के समय में राज्य में हुए विकास के कारण प्रति व्यक्ति आय बढ़कर 68 हजार रुपये हो गई है और 50 लाख लोगों को रोजगार के साधन उपलब्ध कराए गए हैं।

हमीरपुर में दिशा समिति की बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए ठाकुर ने पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के शासनकाल पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 20 वर्ष पहले लालू प्रसाद यादव के समय में बिहार में जंगलराज हुआ करता था, जब लूटपाट, हत्या, बलात्कार जैसी घटनाएं रोज सामने आती थीं। बिहार में अब मंगलराज स्थापित हुआ है और लोग सिर्फ यही चाहते हैं।

चुनाव आयोग के ‘एसआईआर’ कार्य पर कांग्रेस की आलोचना को ठाकुर ने अनुचित ठहराया। उन्होंने कहा, भारत के सच्चे नागरिकों को वोट डालने और बनवाने का अधिकार है। चुनाव आयोग द्वारा गैर-कानूनी वोटरों को चिन्हित करना एक सही कदम है, इस पर किसी को सवाल नहीं उठाना चाहिए।

सांसद अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में कांग्रेस पिछले 90 चुनाव हार चुकी है और बिहार विधानसभा चुनाव में भी उसकी हार तय है। उन्होंने आरोप लगाया, राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान बेहद अशोभनीय हैं। वे खुद को विपक्ष का नेता नहीं, बल्कि भारत का विरोधी साबित कर रहे हैं।

हमीरपुर में आयोजित दिशा समिति की बैठक के दौरान ठाकुर ने अधिकारियों को लंबित विकास कार्यों और योजनाओं को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने में प्रदेश सरकार विफल रही है, जिसके कारण लोगों को पर्याप्त सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं।

प्रदेश सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए ठाकुर ने कहा, सरकार बनते ही दस गारंटियां दी गई थीं, आज वे गारंटियां कहां हैं? आपदा ग्रस्त घरों को मुआवजे के रूप में सात लाख रुपये आज तक नहीं दिए जा सके हैं। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा दिए गए आपदा राहत कोष के सदुपयोग की भी मांग की।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल राणा

Most Popular

To Top