
शिमला, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । हमीरपुर से सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और काँगड़ा से सांसद राजीव भारद्वाज ने मंगलवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर ऊना से काँगड़ा के बीच कुन्नाह होते हुए एक नई रेल लाइन के सर्वे की मांग की। नेताओं ने बताया कि यह रेल लाइन छात्रों, श्रद्धालुओं, व्यापारियों, सैनिकों और पर्यटकों के लिए बेहद लाभकारी होगी।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि किसी भी राज्य की प्रगति वहां की रेल और सड़क कनेक्टिविटी पर निर्भर करती है। उन्होंने कहा कि नई रेल लाइन हमीरपुर और काँगड़ा जैसे महत्त्वपूर्ण क्षेत्रों को देश के बाकी हिस्सों से बेहतर जोड़ने में मदद करेगी और इससे सड़क परिवहन पर दबाव भी कम होगा। उन्होंने कहा कि यह रेल मार्ग देवी सर्किट के रूप में विकसित किया जा सकता है, जो माँ ज्वालामुखी, माँ चिंतपूर्णी, माँ बगलामुखी, माँ बज्रेश्वरी, माँ चामुंडा देवी और बाबा बालकनाथ जैसे प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों को जोड़ेगा।
उन्होंने यह भी बताया कि इस रेल लाइन से एनआईटी, IIIT, मेडिकल कॉलेज और केंद्रीय विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों और शिक्षकों को भी सुविधा मिलेगी।
सांसद राजीव भारद्वाज ने कहा कि काँगड़ा जिला धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन की दृष्टि से विशेष महत्त्व रखता है। धर्मशाला में स्थित तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा का निवास और विश्वप्रसिद्ध क्रिकेट स्टेडियम, देश-विदेश से पर्यटकों को आकर्षित करते हैं। उन्होंने बताया कि प्रस्तावित रेल मार्ग से पौंग बांध और धौलासिद्ध जलविद्युत परियोजना जैसे महत्त्वपूर्ण स्थलों तक भी बेहतर कनेक्टिविटी मिल सकेगी।
राजीव भारद्वाज ने कहा कि बेहतर रेल नेटवर्क से तीर्थ यात्रियों, पर्यटकों और आम जनता की यात्रा सुगम होगी और इससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी। सांसदों ने केंद्रीय रेल मंत्री से इस परियोजना को प्राथमिकता देने की अपील की।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला
