
मंडी, 01 सितंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश में चल रही वर्षा से आपदा की स्थिति में प्रदेश में विद्युत आपूर्ति भी प्रभावित हुई है। इस भारी वर्षा से प्रदेश की विद्युत आपूर्ति आधार अधोसरंचना को भी भारी नुक्सान पंहुचा है। बोर्ड के सलाहकार अनुराग पराशर ने कहा है कि हिमाचल प्रदेशस्टेट इलैक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड द्वारा युद्व स्तर पर कार्य कर प्रदेश की सभी स्थानों में विद्युत आपूर्ति बहाल की गई है। भारी वर्षा से विद्युत अधोसरंचना में होनेे वाले अचानक नुक्सान को एकदम ठीक करने के प्रयास कर बेहतर प्रबन्धन कर विद्युत आपूर्ति को बहाल करने की कोशिश की जाती है। ऐसी ही
एक घटना में मंडी जिला में हाल ही में भारी वर्ष और भूस्खलन की घटनाओं के कारण नौ मील पंडोह क्षेत्र के पास स्थित 132 केवी डबल सर्किट बिजणी- लारजी – कांगू एक्स्ट्रा हाई वोल्टेज लाइन का टावर भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। यह विद्युत संचार लाईन मंडी स्थित
132के.वी. बिजणी विद्युत उपकेंद्र तथा विद्युत मंडल मंडी के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों को विद्युत आपूर्ति का मुख्य स्रोत थी।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में वैक्लपिक संचार लाईन, -शानन-बिजणी 66 केवी लाइन और 33 केवी रत्ती-मेडिकल कॉलेज-बड़सू-बिजणी लाइन के माध्यम से मंडी विद्युत मंडल के अधीन आने वाले क्षेत्रों को विद्युत आपूर्ति किए जाने का प्रबन्धन किया गया है, लकिन लवांडी नाला नजदीक बिजणी क्षेत्र में लगातार हो रहे भूस्खलन और पेड़ों के गिरने की वजह से यह शानन-बिजणी 66 केवी लाइन बार-बार क्षतिग्रस्त हो रही है, जिसके कारण विद्युत मंडल मंडी के अंतर्गत आने वाले विद्युत उपभोक्ताओं को आए दिन बिजली आपूर्ति में बाधा या कटौती का सामना करना पड़ सकता है।
पराशर ने कहा कि बिजली बोर्ड द्वारा जहां नौ मील पंडोह के पास स्थित 132 के.वी. क्षतिग्रस्त टाॅवर को पुनः स्थापित किए जाने की युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं बार-बार क्षतिग्रस्त होने वाली -शानन-बिजणी 66 केवी लाईन पर लगातार निरिक्षण कर इसे तुरंत दुरूस्त किया जाता है। अचानक क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में विद्युत आपूर्ति को सभी स्थानों पर समान सुनिश्चित बनाए रखने की दिशा में और विद्युत लाईनों के रखरखाव प्रबंधन में मंडी विद्युत मंडल के अंतर्गत कुछ क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति प्रभावित सकती है।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
