
भारतीय सिनेमा के चर्चित और बेबाक फिल्मकार अनुराग कश्यप अपनी नई फिल्म ‘निशानची’ लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। यह फिल्म कई मायनों में खास है, लेकिन सबसे बड़ा आकर्षण यह है कि इसके ज़रिए शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के पोते ऐश्वर्य ठाकरे अभिनय की दुनिया में डेब्यू कर रहे हैं। ऐश्वर्य का यह पहला ही प्रोजेक्ट है और निर्माताओं ने इसे भव्य और दमदार अंदाज़ में पेश करने की तैयारी की है।
फिल्म ‘निशानची’ का पहला गाना हाल ही में ‘डियर कंट्री’ रिलीज़ किया गया, जिसे अपनी अनोखी और दमदार आवाज़ में विजय लाल यादव ने गाया है। गाने में देशभक्ति के साथ-साथ देसी रंग और लोक-संगीत की झलक है, जो इसे बाकी ट्रैक्स से अलग बनाती है। धुन सुनते ही यह कानों और दिल में बस जाती है। गाने के बोल सीधे-सीधे दिल को छूते हैं।
अनुराग कश्यप ने गाने को शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, सुनो, देखो, बजाओ, और दिल से बोलो… हमें अपने प्यारे देश के लिए हमेशा मरने के लिए तैयार रहना चाहिए। उनके इस संदेश ने फिल्म के टोन और थीम को और भी स्पष्ट कर दिया, यह सिर्फ एक कहानी नहीं, बल्कि एक भावनात्मक और प्रेरणादायक सफर है।
यह फिल्म 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। इसमें वेदिका पिंटो, मोनिका पंवार, मोहम्मद ज़ीशान अय्यूब, पीयूष मिश्रा, मनन भारद्वाज, वरुण ग्रोवर और कुमुद मिश्रा जैसे दमदार कलाकार भी नज़र आएंगे, जो अपने-अपने अंदाज़ में कहानी को गहराई देंगे।
निर्माताओं ने इस मौके पर फिल्म का एक नया पोस्टर भी जारी किया है, जिसमें ऐश्वर्य ठाकरे और वेदिका पिंटो के साथ पूरी स्टारकास्ट की झलक मिलती है। पोस्टर में एक तरफ कहानी की तीव्रता और रहस्य का संकेत है, तो दूसरी तरफ रिश्तों, संघर्ष और देशभक्ति की झलक भी नज़र आती है।
‘निशानची’ न सिर्फ ऐश्वर्य ठाकरे का लॉन्च है, बल्कि यह अनुराग कश्यप के लिए भी एक और अलग किस्म की कहानी कहने का मौका है, जिसमें दर्शकों को पॉलिटिकल टच, इमोशनल गहराई और सिनेमैटिक एंटरटेनमेंट का दिलचस्प मेल देखने को मिलेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे
