ENTERTAINMENT

अनुराग कश्यप की फिल्म ‘निशानची’ का रोमांटिक गाना ‘नींद भी तेरी’ रिलीज

ऐश्वर्य ठाकरे, वेदिका पिंटो - फाइल फोटो

जार पिक्चर्स और फ्लिप फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘निशानची’ का रोमांटिक गाना ‘नींद भी तेरी’ रिलीज हो गया है। इस फिल्म के प्रोड्यूसर अजय राय और रंजन सिंह हैं, जबकि इसका निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया है। इस फिल्म से ऐश्वर्य ठाकरे दमदार डबल रोल में एक्टिंग डेब्यू कर रहे हैं। उनके साथ वेदिका पिंटो, मोनिका पंवार, मोहम्मद जीशान अय्यूब और कुमुद मिश्रा भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

फिल्म का पहला रोमांटिक गाना ‘नींद भी तेरी’ अमेज़न एमजीएम स्टूडियोज़ इंडिया और ज़ी म्यूज़िक ने रिलीज किया है, जिसे मनन भारद्वाज ने लिखा, कंपोज और गाया है। गाने में उनका खास अंदाज देखने को मिलता है, यह बहुत ही सुकून देने वाला और भावुक गाना है। यह गाना प्यार की नाजुकता, दिल में दबी भावनाओं और उन छोटे-छोटे बदलावों को खूबसूरती से दिखाता है, जो रिश्तों को हमेशा के लिए बदल देते हैं। निशानची दो भाइयों की उलझी कहानी को दिखाती है और यह फिल्म 19 सितंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

—————

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Most Popular

To Top