Madhya Pradesh

अनूपपुर: जिपं. अध्यक्ष प्रीति सिंह ने डोंगराटोला का किया दौरा, ग्रामीणों की समस्याएँ सुनीं

ग्रमीणाे की समस्या सुनती जिला पंचायत अध्यक्ष
उपस्थित ग्रामीणजन

अनूपपुर, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति सिंह ने शनिवार को जैतहरी जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत डोंगराटोला का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने विकास कार्यों का निरीक्षण कर ग्रामीणों से सीधे संवाद किया और उनकी समस्याएँ सुनीं। मौके पर कई विभागीय अधिकारी अनुपस्थित पाए गए, जिस पर अध्यक्ष ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण ग्रामीणों की कई समस्याओं का समाधान मौके पर नहीं हो सका।

ग्राम पंचायत डोंगराटोला में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति सिंह से ग्रामीणों ने जिला पंचायत अध्यक्ष के समक्ष कई महत्वपूर्ण समस्याएँ रखीं, जिसमें ग्राम में लो वोल्टेज की गंभीर समस्या बनी हुई है। वार्ड क्रमांक 6 में बिजली और पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। स्कूल जाने वाले रास्ते जर्जर होने से बच्चों को परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्राम पंचायत की 41 एकड़ चारागाह भूमि पर अतिक्रमण को हटाने की मांग की गई। कपिलधारा बांध का अधूरा कार्य शीघ्र पूरा किए जाने की आवश्यकता बताई गई। इसके अलावा उमनिया गांव के ग्रामीणों ने बताया कि 6 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहती है और कई घरों में बिजली के खंभे न होने के कारण विद्युत सुविधा उपलब्ध नहीं है। वार्ड क्रमांक 7 में पीएमजीएसवाई सड़क निर्माण के लिए पंचायत द्वारा प्रस्ताव भेजे जाने की जानकारी भी दी गई। वहीं ग्राम संगठन डोगरा टोला के स्व सहायता समूह के पदाधिकारी ने बताया कि समूह की बैठक एवं संगठन की बैठक हेतु कार्यालय ना होने के कारण कोरोना कल से बैठक अभी बंद है। कार्यालय उपलब्धता कैसे हो सकती इस पर चर्चा के दौरान उप स्वास्थ्य केंद्र का भवन जो बंद पड़ा है, जो नए भवन में संचालित हो रहा है उसे भवन को प्रदान करने का निवेदन किया गया। उसे संबंध में बैठक में उपस्थित पंचायत से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेकर उनके कार्यालय हेतु देने का प्रस्ताव पारित किया गया।

ग्रामीणों की समस्याएँ सुनने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष ने संबंधित विभागों को तत्काल संज्ञान लेने और जल्द निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता की मांगों और शिकायतों का समयबद्ध समाधान ही उनकी प्राथमिकता है। ग्राम पंचायत डोगराटोला वर्तमान में पंचायत सचिव विहीन है, तत्काल पंचायत सचिव की पद स्थापना करने का बात प्रीति रमेश सिंह के द्वारा कही गई।

कार्यक्रम में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष रमेश सिंह, समाजसेवी एवं पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी डीएस राव, कांग्रेस पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष रजन कुमार राठौर, सरपंच नगमतिया बैगा, उपसरपंच नंद किशोर सोनी, रोजगार सहायक कौशल सोनी, ग्राम सभा मोबालाइजर रोशनी सिंह, एएनएम तेरसिया सिंह, सीएचओ संजना सिंह, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता किरण सिंह, सुशीला सिंह, प्रधानाध्यापक रामचरन सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top