
अनूपपुर, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के ग्राम फुलकोना के पास बुधवार की दोपहर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। जिससे युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया।
जानकारी अनुसार तेज रफ्तार ट्रैक्टर झिरिया से फुलकोना जा रहा था सामने आ रहें दो पहिया वाहन सवार 24 वर्षीय सोनू पाव निवासी भालमुड़ी को कुचल दिया जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर प्रशासन से कार्रवाई की मांग की।
सूचना मिलने पर रामनगर पुलिस मौके पर पहुंच कर काफी मशक्तर के बाद परिजनों और ग्रामीणों को समझाइश देने का प्रयास किया। पुलिस की समझाइश के बाद शव बिजुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज कर को पोस्टमॉर्टम कराया गया जिसके बाद परिजनों सौं पर पुलिस मर्ग कायम करते हुए ट्रैक्टर चालक पर मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला