Madhya Pradesh

अनूपपुर: सोमवार को किसान न्याय यात्रा कार्यक्रम को संगोधित करेंगे नेता प्रतिपक्ष सिंघार

नेता प्रतिपक्ष  रमेश सिंह

अनूपपुर, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार अनूपपुर जिले में सोमवार, 15 सितंबर को किसान न्याय यात्रा और वोट चोर गद्दी छोड़ कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे रविवार रात 9 बजे अमरकंटक पहुंचेंगे जहां रात्रि विश्राम करेंगे।

जिला कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष ने रमेश सिंह ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार एक दिवसीय दौरे पर अनूपपुर जिले में किसान न्याय यात्रा और वोट चोर गद्दी छोड़ कार्यक्रम में शामिल होगे। नेता प्रतिपक्ष सोमवार की सुबह 10 बजे माँ नर्मदा के दर्शन और पूजा-अर्चना से शुरू होगा। दोपहर 1 बजे पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के राजेन्द्रग्राम में कार्यकर्ताओं की बैठक में हिस्सा लेंगे। दोपहर 2:30 बजे जैतहरी में जिला कांग्रेस अनूपपुर द्वारा आयोजित किसान न्याय यात्रा और वोट चोर गद्दी छोड़ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। शाम 4:15 बजे जिला कांग्रेस कार्यालय अनूपपुर में होगा। जहां वह जनता से मुलाकात करेंगे और पत्रकारवार्ता को संबोधित करेंगे।

पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कांग्रेसजनों एवं आम जन से अपील करते हुए कहा है कि मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का अनूपपुर आगमन जिले के लिए गौरव का विषय है। 15 सितंबर को अपराह्न 4 बजे चचाई रोड न्यू बस स्टैंड, अनूपपुर में होगा। इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं एवं आम जनता के साथ भव्य स्वागत वंदन कार्यक्रम होगा। यह एक औपचारिकता नहीं, बल्कि कांग्रेस परिवार की एकजुटता और संगठन की शक्ति का प्रदर्शन होगा। अतः सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और क्षेत्रवासियों से अनुरोध है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का भव्य स्वागत करें और कार्यक्रम को सफल बनाएं।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top