Madhya Pradesh

अनूपपुर: (अपडेट) क्षमता से अधिक भर कर जा रहीं मालगाड़ी को बिना जांच के दे दी हरी झंडी

क्षमता से अधिक भरी दिखाई मालगाडी

अनूपपुर, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन से सोमवार की सुबह गुजर रही क्षमता से अधिक कोयले से भरी मालगाड़ी से एक बड़ा हादसा होते बचा। कोतमा से संजय गांधी थर्मल पावर प्लांट बिरसिंहपुर पाली जिला उमरिया जा रही कोयले से भरी मालगाड़ी में अचानक आग लगने से हाई टेंशन लाइन छू जाने से जोरदार धमाका के साथ चिंगारियां निकलने लगी। इस दौरान कुछ देर के लिए ट्रेनें बाधित हुईं। इस घटना के बाद अधिकारी जांच की बात कहीं हैं। शाम तक विद्युत लाइन में सुधार कर जारी है अब तक वह लाइन चालू नहीं हो सकी जहां यह हादसा हुआ है।

रेलवे अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर बताया कि कोतमा कालरी से कोयला ट्रेन की वैगन में लोड कर संजय गांधी थर्मल पावर प्लांट बिरसिंहपुर पाली जिला उमरिया भेजा जा रहा था। ट्रेन रविवार–सोमवार की दरमियानी रात करीब 1 बजे रवाना हुई थी। जब ट्रेन कोयला यार्ड से बाहर निकाली, तो कोतमा रेलवे स्टेशन के अधिकारियों ने मालगाड़ी को चेक नहीं किया। लोड करने के लिए लेवलिंग भी चेक भी करना होती है। बावजूद बिना जांच किए मालगाड़ी को रेलवे ट्रैक पर चलने योग्य बता दिया।

कोयला लोड कर लेवलिंग भी नहीं कराई

नियमानुसार ओएचई (ओवर हेड केबल) केबल और बोगी के बीच की हाइट में करीब डेढ़ फीट गैप होना चाहिए, जबकि मालगाड़ी के वैगन में ढाई फीट ज्यादा ऊपर तक कोयला लोड कर दिया गया था, जिससे अनूपपुर रेलवे स्टेशन में जिस लाईन से गाड़ी निकल रहीं थी जो ओवरहेड वायर से टकरा गया। एक वैगन में 65 टन कोयला आता है। जहां वैगन केबल से टकराई, वह पुराना रेलवे ट्रैक है। इसकी ऊंचाई भी कम है, इस कारण हादसा हो गया। इसके अलावा, वैगन में कोयला मशीन के जरिए लोड किया जाता है। उसके लेवलिंग के लिए लेबर रखा जाता है, लेकिन इसमें कोयला लोड करके लेवलिंग नहीं कराई गई।

सुधार कार्य जारी

अनूपपुर रेलवे स्टेशन में जिस लाईन से गाड़ी निकल रहीं थी वहां अभी शाम के 5 बजे भी विद्युत लाइन में सुधार कर जारी है अब तक वह लाइन चालू नहीं हो सकी जहां यह हादसा हुआ है।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top