Madhya Pradesh

अनूपपुर: निजी कम्पनियों के दबाव में खदानों में जा रही हैं मजदूरों की जान-हरिद्वार सिंह

घटना स्थरल का निरीक्षण करते का कोल इंडिया मानकीकरण समिति के सदस्य हरिद्वार सिंह

अनूपपुर, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । एसईसीएल के सोहागपुर क्षेत्र के अमलाई ओसीएम में विगत दिनों ओबी डम्प करते समय एक डोजर एवं एक टीपर ड्राइवर सहित 60 फ़ीट पानी के अंदर मलबे में समा गया है, जिसे एनडीआरएफ और सेना की टीम के लगातार कोशिश करने के बाद भी मशीन और ड्राइवर का पता नहीं लगा सका। इस घटना के बाद शनिवार को दुर्घटना का जायज़ा लाने एवं जाँच हेतु एटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं कोल इंडिया मानकीकरण समिति के सदस्य कामरेड हरिद्वार सिंह अमलाई ओसीपी घटना स्थल पर पहुँच कर स्थिति का निरीक्षण किया। साथ अमलाई ओसीपी के उप क्षेत्रीय प्रबंधक,बंगवार एवं दर्जनों अधिकारी सहित सोहागपुर क्षेत्र के सुरक्षा समीति के सदस्य मुकेश राय भी मौके पर जाँच में सहयोग किया।

कोल इंडिया मानकीकरण समिति के सदस्य कामरेड हरिद्वार सिंह ने बताया कि इसके पूर्व 2014 में सोहागपुर क्षेत्र के धनपुरी ओसीपी मे इसी प्रकार की घटना हुई थी, जहां एक 60 टन की एक बड़ी क्रेन ,एक डोजर एवं एक डम्पर गहरे पानी में डम्प करते समय समा गया था जिसमे एक आपरेटर भी मशीन के साथ जल समाधि ले लिया था, बहुत प्रयास के बाद भी न मशीनों का पता नहीं चला और अंत में आपरेटर को मृत मानकर कार्यवाही की गई। उसी प्रकार इस घटना यह जहां आज आपरेटर को मृत मानकर परिजनों को मुआवजा एवं शेष ग्रिवांसेज का कलेक्टर शहडोल, विधायक एवं महाप्रबंधक एवं अन्य अधिकारियों जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में भुगतान आज कर दिया गया है।घटना के सम्बन्ध में कामरेड हरिद्वार सिंह ने शहडोल कलेक्टर डा.केदार सिंह से लम्बी वार्ता की।

एटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कामरेड हरिद्वार सिंह ने सारे पहलुओं का अवलोकन करने के बाद कहा कि निजी कम्पनियों के अत्यधिक दबाव के कारण एवं असुरक्षित कार्य के कारण ही निजी कंपनियों के कर्मचारियों की जान जा रही है जो चिंताजनक है। इस घटना से सबक लेकर जाँच उपरांत आवश्यक कार्यवाही करनी चाहिए, ताकि इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो। हरिद्वार सिंह कम्पनी सुरक्षा समिति के सदस्यों के अलावा शायद पहले मज़दूर नेता है जो मौके पर पहुँच कर निरीक्षण कर प्रबंधन को आवश्यक सलाह दी।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top