

अनूपपुर, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिला मुख्यालय में कोतवाली अनूपपुर पुलिस ‘ऑपरेशन मुस्कान’ विशेष अभियान के तहत बालिकाओं की सुरक्षा के लिए जागरूकता कार्यक्रम चला रही है। कार्यक्रम थाना क्षेत्र के शैक्षणिक संस्थानों, आदिवासी बाहुल्य और ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित किया जा रहा है।
जिला मुख्यालय में स्थित अनुसूचित जनजाति एकलव्य आवासीय स्कूल में नगर निरीक्षक अरविंद जैन, महिला उपनिरीक्षक सरिता लकड़ा, प्रधान आरक्षक संदीप साहू और आरक्षक प्रकाश तिवारी ने प्राचार्य मुलायम सिंह परिहार व शिक्षकों की उपस्थिति में में बालिकाओं की सुरक्षा से संबंधित कानून के बारे में बताया गया। छात्राओं को बालिकाओं की सुरक्षा से संबंधित कानूनी प्रावधानों, पॉक्सो एक्ट, किशोर न्याय अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। डायल 112, नेशनल चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, महिला हेल्पलाइन नंबर 1091 और साइबर अपराधों के लिए नेशनल हेल्पलाइन नंबर 1930 की भी जानकारी दी गई।
महिला उपनिरीक्षक सरिता लकड़ा ने छात्राओं को ‘गुड टच, बैड टच’ के बारे में समझाया। जागरूकता बढ़ाने के लिए ‘कोमल’ नामक एक शॉर्ट कार्टून फिल्म भी दिखाई गई। टी.आई. कोतवाली ने छात्राओं को मोबाइल और इंटरनेट के बढ़ते उपयोग के कारण होने वाले साइबर अपराधों के बारे में आगाह किया। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी, ओटीपी मांगकर धोखाधड़ी, एटीएम क्लोनिंग, लॉटरी या नौकरी का लालच देकर ठगी और डिजिटल अरेस्ट जैसी घटनाएं हो रही हैं।
छात्राओं को सलाह दी गई कि वे सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी (मोबाइल नंबर, जन्मतिथि, पारिवारिक विवरण) साझा न करें। फेसबुक अकाउंट में ‘टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन’ सक्रिय रखें और प्राइवेसी सेटिंग्स को लागू करें।
अनजान नंबरों से बातचीत और फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करने से बचें। किसी भी लालच में आकर ओटीपी साझा न करने और भारत के बाहर से आने वाले अनजान विदेशी कॉल को स्वीकार न करने की भी हिदायत दी गई। छात्राओं को बताया गया कि किसी भी प्रकार का साइबर अपराध होने पर तत्काल हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराएं या नजदीकी पुलिस थाना अथवा साइबर सेल पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रिपोर्ट करें।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला