
अनूपपुर, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित पवित्र नगरी अमरकंटक में स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और जनजागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य एवं एक पेड़ मां के नाम, स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक रामघाट के दक्षिण तट पर प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार ने पौधरोपण कर बुधवार को शुभारंभ किया।
एक पेड़ मां के नाम, स्वच्छता की सेवा अभियान के दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि पेड़ न केवल जीवन का आधार हैं, बल्कि स्वच्छता और स्वस्थ समाज की पहचान भी हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि लगाए गए पौधों की नियमित देखभाल करें ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए हरियाली और स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित किया जा सके।
इस अवसर पर पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी की। अभियान 2 अक्टूबर तक लगातार जारी रहेगा, जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों और आमजन को भी पौधरोपण व स्वच्छता अभियान में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया हैं। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष अनूपपुर हीरा सिंह श्याम, तथा नगर पालिका अध्यक्ष अमरकंटक पार्वती सिंह की उपस्थिति रही। इस दौरान जनप्रतिनिधियों और स्थानीय नागरिकों ने सामूहिक रूप से पौधे लगाए और पर्यावरण की रक्षा हेतु संकल्प लिया।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
