

हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की स्मृति एवं राष्ट्रीय खेल दिवस पर जिले भर में में हुई खेल प्रतियोगिता
अनूपपुर, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिले के सभी विद्यालयों में खेल एवं फिटनेस गतिविधियों के आयोजन की शुरुआत हुई, ताकि विद्यार्थियों एवं नागरिकों को स्वस्थ व सक्रिय जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया जा सके। इसी अनुक्रम में जिला मुख्यालय सहित जिले भर में खेल प्रतियोगितयें आयोजित की गई।
जैतहरी में ग्रामीण युवा केंद्र एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा न्यू हायर सेकेंडरी स्टेला इंग्लिश मीडियम स्कूल, लहरपुर जैतहरी में भव्य खेलकूद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ अनूपपुर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति रमेश सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष पार्वती वाल्मीकि राठौर, पूर्व जिला समाजसेवी रमेश सिंह, जिला वालीबाल संघ एवं श्रमजीवी पत्रकार परिषद शहडोल संभाग के अध्यक्ष चैतन्य मिश्रा, सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी डी. एस राव, विद्यालय के संचालक विनीश जोसफ, प्राचार्या दीप्ति विनीश, उप सरपंच गणेश राठौर सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के पूर्व अतिथियों ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं शपथ दिलाया। प्रतियोगिताओं में वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो, मिनी मैराथन एवं रस्साकशी शामिल रहीं।बालक-बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान 110 खिलाड़ियों को पदक एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रीति रमेश सिंह ने कहा कि खेल व्यक्ति को नशे और बुरी आदतों से दूर रखते हैं। आज की युवा पीढ़ी खेलों को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाए तो समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा।“यह खेल महोत्सव निश्चित रूप से यहां की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर देगा। हमें आशा है कि हमारे बच्चे भी मेजर ध्यानचंद की तरह देश और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।
पार्वती वाल्मीकि राठौर ने कहा कि यह कार्यक्रम बच्चों को खेलों से जोड़ने और भविष्य का बेहतर नागरिक बनाने में सहायक है। आप सभी बधाई के पात्र हैं कि इतने बड़े आयोजन को सफल बनाया।
चैतन्य मिश्रा ने कहा मेजर ध्यानचंद जी के नाम से राष्ट्रीय खेल दिवस मनाना गर्व की बात है बालक-बालिकाओं को उनसे प्रेरणा लेकर खेल जगत में स्वर्ण अक्षरों में अपना नाम दर्ज कराना चाहिए। रमेश सिंह ने कहा कि “खेल केवल शारीरिक तंदुरुस्ती के लिए ही नहीं बल्कि मानसिक संतुलन और अनुशासन के लिए भी आवश्यक है। खिलाड़ी टीम भावना और संघर्षशीलता से जीवन की हर कठिनाई का सामना कर सकते है। मंच संचालन आयोजक दिनेश कुमार सिंह चंदेल (ग्रामीण युवा समन्वयक, विकासखंड जैतहरी) ने किया।
राष्ट्रीय खेल दिवस पर एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में हुई कबड्डी प्रतियोगिता
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 29 अगस्त को जिला मुख्यालय स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मेजर ध्यानचंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। प्रतियोगिता में गंगा हाऊस के बालक व बालिका वर्ग की टीम विजेता रही तथा ब्रम्हपुत्र हाऊस के बालक व बालिका वर्ग की टीम उप विजेता रही। विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को मेडल पहनाया गया।
प्रतियोगिता में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के प्राचार्य मुलायम सिंह परिहार, जनजातीय कार्य विभाग के जिला क्रीड़ा प्रभारी मो. खलील कुरैशी, खेल एव युवा कल्याण विभाग के जिला खेल प्रशिक्षक रामचन्द्र यादव, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
