
नगरीय निकाय अंतर्गत रूके, प्रारंभ एवं प्रगतिरत कार्यों की विस्तृत समीक्षा कर दिए निर्देश
अनूपपुर, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) । नगरीय निकाय द्वारा संचालित विकास योजनाएं अंतर्गत रूके, प्रारंभ एवं प्रगतिरत कार्यों की मंगलवार को कलेक्टर हर्षल पंचोली ने कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में विस्तृत समीक्षा कर बारिश के कारण रुके हुए कार्यों को जल्द से जल्द प्रारंभ करने तथा प्रगतिरत कार्यों में गति लाने तथा सभी कार्यो को शासन द्वारा निर्धारित नियमानुसार शीघ्रता से पूर्ण कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर ने नगरीय निकाय अंतर्गत निर्माणाधीन, मरम्मत योग्य सड़कों की समीक्षा कर निर्देशित किया कि सभी नगरीय निकाय सड़क निर्माण के साथ ही विद्यालय, अस्पताल आदि के पास आवश्यक सुरक्षात्मक व्यवस्था जैसे सांकेतिक बोर्ड, स्पीड ब्रेकर आदि की व्यवस्था किया जाए, जिससे विद्यालय के विद्यार्थी, आमजन को दुर्घटनाओं से सुरक्षा प्रदान की जा सके। साथ ही मरम्मत योग्य सड़क मार्ग में आवश्यक सुधार कार्य कराए जाने के भी निर्देश दिए। मुख्य नगरपालिका अधिकारी अमरकंटक को निर्देशित करते हुए कहा कि अमरकंटक के समग्र विकास के लिए आवश्यक है कि अमरकंटक में बेहतर सड़क , प्रकाश व्यवस्था सहित अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हो, जो अमरकंटक के पर्यटन विकास को और बढ़ावा दे।
कलेक्टर ने नगरीय निकाय अंतर्गत समस्त निर्माण कार्यों की जानकारी सिविल वर्क मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल में फीड करने के निर्देश देते हुए निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक 15 दिवस में निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण कर अपडेटेड फोटोग्राफ अनूपपुर सिविल वर्क मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड करना सुनिश्चित करें। ताकि कार्यों के प्रगति की मॉनिटरिंग एवं कार्यों के दौरान आने वाली समस्याओं का निराकरण तत्परता से किया जा सके। नगरीय निकायों से मुख्यमंत्री कायाकल्प योजना अंतर्गत स्वीकृत रोड मार्ग, अमृत 2.0 अंतर्गत पार्क, वॉटरबाडी, वाटर सप्लाई के निर्माणधीन कार्य, मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना अंतर्गत स्वीकृत कार्य, विशेष नीति अंतर्गत स्वीकृत कार्य, विधायक निधि अंतर्गत स्वीकृत कार्य, मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक के संबंध में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशानिर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में जिले के सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी, नगर मिशन प्रबंधक (डूडा), नगरीय निकायों के इंजीनियर्स उपस्थित रहें।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला