Madhya Pradesh

अनूपपुर: मूलभूत सुविधाओं का अभाव एवं विकास कार्यों में अवरोध पर शिवसेना ने दिया धराना

सडक पर धरना प्रदर्शन  करते शिवसेना

अनूपपुर, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा क्षेत्र के गोईंदा गांव के वार्ड क्रमांक 11 कदम टोला में मूलभूत सुविधाओं के अभाव और विकास कार्यों के रुकने के विरोध में शनिवार को शिवसेना की कोतमा इकाई के नेतृत्व में भालूमाड़ा मुख्य सड़क मार्ग पर स्थानीय नागरिकों के साथ धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि वार्ड 11 में भवन, सड़क और नाली निर्माण कार्यों को वन विभाग ने यह कहकर रोक दिया है कि संबंधित भूमि वन क्षेत्र में आती है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि वर्षों से कदम टोला में विकास कार्य जानबूझकर रोके जा रहे हैं, जिससे छात्र-छात्राओं और आम लोगों को भारी परेशानी हो रही है।

नागरिकों ने बताया कि आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य भी रोक दिया गया है। वन विभाग के अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण कर भूमि को निर्माण योग्य बताया था, लेकिन इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। स्थानीय ने इसे विभागीय मनमानी और अधिकारियों की लापरवाही का आरोप लगाया है।

शिवसेना ने प्रशासन की उदासीनता पर आक्रोश व्यक्त करते हुए एसडीएम को शिकायती पत्र सौंपा, जिसमें कई प्रमुख मांगें उठाई गई हैं। इनमें भालूमाड़ा-कोतमा मुख्य मार्ग के गड्ढों को भरकर नया निर्माण करना, वार्ड 11 कदम टोला में तत्काल आंगनबाड़ी भवन का निर्माण कराना, अधूरी पेयजल लाइन की जांच कर भ्रष्टाचार पर कार्रवाई करना शामिल है। इसके अतिरिक्त, शराब दुकानों में अवैध वसूली पर रोक लगाने और प्रिंट रेट का पालन कराने की मांग की गई है। सड़क पर पानी भरने से होने वाली चौखड़ और धूल की समस्या का समाधान करने, फॉगिंग और नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने की भी मांग है। अटल आवास सूची में फर्जी लाभार्थियों की जांच कर वास्तविक पात्र व्यक्तियों के नाम जोड़ने की भी अपील की गई है।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला