

अनूपपुर, 18 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के रामनगर पुलिस ने आमाडाड क्षेत्र से अवैध कोयला परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर एक पिकअप वाहन से लगभग 1.5 टन अवैध कोयला जप्त किया और एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
रामनगर पुलिस के अनुसार बुधवार की रात्रि आरक्षक देहात गश्त पर थे, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि पिकअप वाहन सीजी 10सी 1333 में अवैध कोयला ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी कर वाहन को रोका। वाहन चालक 42 वर्षीय संतोष कुमार चौधरी उर्फ मुण्डा, जैतहरी थाना क्षेत्र के मुण्डा लपटा का निवासी है। वाहन की तलाशी के दौरान उसमें 60 बोरियों में भरा लगभग 1.5 टन अवैध कोयला मिला। आरोपी चालक कोयले से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। पिकअप वाहन एवं कोयला को साक्षियों की उपस्थिति में जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध की धारा 303(2) बीएनएस एवं 42/1 खान एवं खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
