Madhya Pradesh

अनूपपुर: कड़ाके की ठंड के बीच फिर बदला विद्यालयों का समय, अब 8:30 बजे से संचालित होंगे विद्यालय

फाईल

अनूपपुर, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में पड़ रहीं कड़ाके की ठंड के बीच जिला शिक्षा अधिकारी ने एक बार फिर स्कूलों के समय में बदलाव किया हैं। जिसमे आधा घंटे पहले किया गया हैं। आंशिक संसोधन करते हुए अब सुबह 08:30 बजे से किया गया है। इस बदलाव से अभिभावकों और बच्चों को परेशानी हो सकती है।

इस संबंध में सोमवार को जारी आदेश में जिला शिक्षा अधिकारी तुलाराम मार्को ने बताया कि जिले पिछले दिनों से लगातार मौसम में परिवर्तन जारी है तथा मौसम में परिवर्तन के कारण ठण्ड का उतार चढ़ाव के बीच विद्यार्थियों को होने वाली परेशानी, जोखिम एवं विद्यार्थियों के हित को देखते हुये विद्यालय के समय में परिवर्तन किया गया है।

जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि जिले में संचालित समस्त शासकीय अशासकीय, मान्यताप्राप्त सीबीएसई आईसीएसई नवोदय विद्यालय जो दो पालियो में संचालित हो रही हैं उनके प्रथम पाली के संचालन समय में परिवर्तन करते हुए 12 नवम्बर को जारी आदेश में संसोधन करते हुए आगामी आदेश तक के लिए सुबह 08:30 बजे से संचालित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उन्‍होंने बताया कि यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। वहीं समय के बदलाव में आधा घंटे पहले होने से अभिभावकों और बच्चों को परेशानी का सामना करना पडेगा।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला