Madhya Pradesh

अनूपपुरः अतिवृष्टि की चेतवनी, विद्यालयों में शनिवार का अवकाश घोषित

कलेक्टर

अनूपपुर, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । लगातार अतिवृष्टि तथा मौसम विभाग द्वारा मप्र के जिले अनूपपुर में आगामी समय में भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। जिस पर कलेक्टर ने विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया है।

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि मप्र के जिले अनूपपुर में लगातार अतिवृष्टि तथा मौसम विभाग द्वारा आगामी समय में भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। जिस पर कलेक्टर हर्षल पंचोली ने विद्यालयों में शनिवार को अवकाश घोषित किया हैं। जारी आदेश में कहा गया हैं कि इससे विद्यार्थी होने वाली परेशानी जोखिम एवं विद्यार्थियों के हित को देखते हुए 26 जुलाई को जिले में संचालित समस्त शासकीय शासकीय मान्यता प्राप्त सीबीएसई नवोदय विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया जाता है। अवकाश के कारण बाधित शैक्षिक पाठ्यक्रम की पूर्ति अन्य कार्य दिवसों में अतिरिक्त कालखंड लगाकर की जाएगी, आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हैं।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top