Madhya Pradesh

अनूपपुर : घर छोड़ने के बहाने रिश्तेदार ने ही किया दुष्कर्म, गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपी

अनूपपूर, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले की बिजुरी पुलिस ने दुष्कर्म के एक आरोपी को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तारी पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई दुष्कर्म की शिकायत के बाद हुई है।

पीड़िता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि 8 नवंबर को अपनी जेठानी के घर से पसनी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने भतीजे दामाद के यहां गई थी। देर रात होने के कारण वह घर वापस नहीं जा पाई। कार्यक्रम में आरोपी ने उसे घर छोड़ने की पेशकश की। रात करीब 12 बजे पीड़िता उसकी बाइक पर बैठकर घर के लिए निकली। तालाब के पास आरोपी ने बाइक रोक दी। पीड़िता के पूछने पर उसे जान से मारने की धमकी दी और जबरदस्ती उसके साथ बलात्कार किया। फरियादिया की रिपोर्ट पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 64(1) और 351(2) के तहत मामला दर्ज किया गया था। मामला दर्ज होने के बाद से बिजुरी पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। गहन छानबीन के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला