
अनूपपुर, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ ब्लॉक को नीति आयोग द्वारा आयोजित राज्यों के लिए नीति आयोग – उपयोग मामला चुनौती 2024 में राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान “स्वास्थ्य एवं पोषण” श्रेणी के अंतर्गत “गर्भवती महिलाओं के लिए पूरक पोषण तक पहुँच में सुधार”विषय पर किए गए नवाचार पूर्ण प्रयासों के लिए प्रदान किया गया है।
नीति आयोग द्वारा आयोजित राज्यों के लिए नीति आयोग – उपयोग मामला चुनौती 2024 देशभर के राज्यों और जिलों से प्राप्त सैकड़ों प्रविष्टियों में से उत्कृष्ट प्रविष्टियों को नीति आयोग द्वारा अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ ब्लॉक को प्रशंसा पुरस्कार हेतु चुना गया है। जिसे गत दिनों नीति आयोग द्वारा लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी,मसूरी,उत्तराखंड में संपन्न हुए कार्यक्रम में नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रमण्यम और अकादमी के डायरेक्टर श्रीराम तरणीकांति ने यह सम्मान अनूपपुर सहित अन्य विजेता जिलों को सम्मानित किया।
कलेक्टर हर्षल पंचोली ने बुधवार को इस उपलब्धि पर टीम को बधाई देते हुए कहा कि “यह उपलब्धि जिले की टीम भावना और जमीनी स्तर पर सतत् प्रयासों का परिणाम है। यह सम्मान न केवल पुष्पराजगढ़ ब्लॉक के लिए, बल्कि पूरे अनूपपुर जिले सहित पूरे मध्य प्रदेश राज्य के लिए गर्व का क्षण है। हमारी प्राथमिकता है कि स्वास्थ्य एवं पोषण से जुड़े सभी सूचकांकों में निरंतर सुधार हो और हर गर्भवती महिला तक समय पर पोषण और स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचें। उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रीय सम्मान के साथ पुष्पराजगढ़ ने एक बार फिर यह सिद्ध किया है कि संकल्प, नवाचार और सहयोग से छोटे जिले भी राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
