
अनूपपुर, 24 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के थाना कोतवाली पुलिस ने शादी का झांसा देकर एक युवती का शारीरिक शोषण करने के आरोपी को गिरफ्तार जेल भेज दिया है। आरोपी पर पिछले दो वर्षों से युवती के साथ यौन शोषण करने का आरोप है, जिसके कारण युवती गर्भवती हो गई थी।
कोतवाली पुलिस ने 21 वर्षीय पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। शिकायत में बताया कि आरोपी 25 वर्षीय पुष्पेंद्र पटेल ने उससे दोस्ती की और शादी का वादा कर उसका शारीरिक शोषण किया। पुलिस ने सोमवार को आरोपी पुष्पेंद्र पटेल पुत्र जितेंद्र पटेल को गिरफ्तार कर न्यायलय में प्रस्तुत किया जहां से जेल भेज दिया गया।
मेडिकल कॉलेज में कराया गर्भपात
थाना प्रभारी अरविंद जैन ने सोमवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पीड़िता गर्भवती हो गई थी, जिसका गर्भपात मेडिकल कॉलेज में कराया गया है। इस मामले में पहले शहडोल जिले के सोहागपुर थाने में जीरो एफआईआर दर्ज की गई थी। केस डायरी अनूपपुर कोतवाली पहुंचने के बाद यहां मामला दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की गई।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला