

अनूपपुर, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में पीएमश्री एयर एम्बुलेंस मरीजों के लिए नई आशा बनकर उभरी है। अपातकालीन में गंभीर मरीज को इस सेवा के द्वारा नई जिंदगी मिलने लगी है। अनूपपुर में पहली बार पीएमश्री एयर एम्बुलेंस पहुंची जहां एक लकवाग्रस्त 55 वर्षीय व्यक्ति को एयर लिफ्ट किया गया। जिसका शरीर का एक तरफ का अंग काम नहीं कर रहा था, जिसका उपचार भोपाल एम्सप में हो सकेगा। एयर एंबुलेंस ने अनूपपुर से शुक्रवार की सुबह भोपाल के लिए उड़ान भरी।
जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती 55 वर्षीय रविंद्र साहू निवासी विवेक नगर को चिकित्साकों की टीम की सलाह पर उच्च स्वास्थ्य संस्था उपचार की जरूरत हेतु रिफर शुक्रवार को एयर लिफ्ट किया गया। कुछ दिन पूर्व परिजनों ने जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया था। जिले में न्यूरो सर्जन और न्यूरो फिजिशियन नहीं होने से व्यक्ति का उपचार अनूपपुर में नहीं हो सकता था।
कलेक्टर हर्षल पंचोली के मार्गदर्शन में मरीज को एयर लिफ्ट पीएम श्री एयर एंबुलेंस हेली के माध्यम से किया गया मरीज एयर लिफ्ट करने में अपर कलेक्टर दिलीप पांडेय, सिविल सर्जन डॉ एस आर परस्ते, डॉ.एससी रॉय, डॉ प्रवीण कुमार शर्मा, डॉ एनपी मांझी, डॉ राजकुमार सिंह, डॉ शिवेंद्र द्विवेदी, भाई लाल पटेल, जिला चिकित्सालय की टीम का विशेष सहयोग रहा।
मुख्य चिकित्सा स्वास्थ अधिकारी डॉ.अलका तिवारी ने बताया हमारे यहां अस्पताल में न्यूरो सर्जन और न्यूरो फिजिशियन नहीं है, इस कारण व्यक्ति का उपचार अनूपपुर में नहीं हो सकता। आयुष्मान कार्डधारी है, इसके चलते व्यक्ति को पीएमश्री एम्बुलेंस का लाभ मिला। जिसे एयर लिफ्ट कर भोपाल ले जाया गया है। एयर एंबुलेंस सेवा की सुविधा लेने में अनूपपुर जिला शहडोल संभाग का पहला जिला है हमने पहली बार एक तरह से ट्रायल के रूप में इस सेवा का लाभ लिया है।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला