
अनूपपुर, 23 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले की चचाई पुलिस ने रविवार को बरगवां कैल्हौरी क्षेत्र में स्कूटी से अवैध शराब की तस्करी करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने 17 लीटर अवैध शराब व वाहन जप्त कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि रविवार को मुखबिर से सूचना मिली कि बरगवां कैल्हौरी की तरफ से एक व्यक्ति स्कूटी पर अवैध शराब बिक्री के लिए ले जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ग्राम कैल्हौरी पहाड़ी के पास स्कूटी को रोका, जिसमें एक बोरी की तलाशी लेने पर उसमें 17 लीटर अवैध शराब मिली चालक 27 वर्षीय रघुवीर सिंह राजपूत मूल रूप से मझगवां, जबलपुर का निवासी है और वर्तमान में चंद्रास टोला, अनूपपुर में रहता है। पुलिस ने वाहन और शराब को जप्त करते हुए कुल कीमत 92 हजार 800 रुपए आंकी गई है। आरोपी रघुवीर सिंह राजपूत अवैध शराब परिवहन के संबंध में कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका। इसके बाद, आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला