Madhya Pradesh

अनूपपुर: नवागत जिपं सीईओ ने पुष्पराजगढ़ जनपद के विभिन्न ग्राम पंचायतो के विकास कार्यों का किया निरीक्षण

एक बगिया मां के कार्य का निरीक्षण करती सीइआे
सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण
प्रगतिरत कार्यो का निरीक्षण

अनूपपुर, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले की जिला पंचायत अनूपपुर की नवागत मुख्य कार्यपालन अधिकारी अर्चना कुमारी ने रविवार को जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर प्रगतिरत कार्यो का निरीक्षण कर हितग्राहियों से चर्चा की और पौधारोपण किया।

जिला पंचायत नवागत मुख्य कार्यपालन अधिकारी अर्चना कुमारी ने जिले के जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत हर्राटोला, लखौरा, हर्रई, खाटी, गढ़ीदादर आदि पंचायतों का भ्रमण कर प्रगतिरत कार्यो का एवं प्लांटेशन एक बगिया मां के नाम के चल रहे कार्य का निरीक्षण कर जानकारी ली।

उन्होंने हितग्राहियों से विकास कार्यो एवं योजनाओं के बारे में चर्चा की, इसके साथ ही ग्रमीणों के साथ पौधारोपण भी किया। उन्होंने नर्मदा परिक्रमा पथ पर आश्रय स्थलों में किये गये प्लांटेशन का मौका निरीक्षण कर जायजा लिया गया। भ्रमण के दौरान सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया। साथ ही जनमन आवासों का निरीक्षण कर हितग्राहियों से चर्चा की,खाटी ग्राम पंचायत में निर्मित जनमन आंगनवाड़ी का निरीक्षण कर जिपं सीईओ ने आवश्यक निर्देश दिए।भ्रमण में जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गणेश पाण्डेय तथा जनपद के एपीओ वरुणेंद्र सिंह बघेल मौजूद रहें।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top