
अनूपपुर, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले की जिला पंचायत में नवागत मुख्य कार्यपालन अधिकारी अर्चना कुमारी ने शुक्रवार को जिला पंचायत कार्यालय का पदभार ग्रहण कर लिया।
गत दिनो हुए स्थानांतरण में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा का स्थानांतरण अपर आयुक्त भोपाल का हो गया था, वहीं शाजापुर जिले के अनुभाग सुजालपुर में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के पद पर पदस्थ रहीं आईएएस अर्चना कुमारी को अनूपपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पर हुआ था। शुक्रवार को अर्चना कुमारी ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का जिला पंचायत कार्यालय का पदभार ग्रहण कर जिला पंचायत के अधिकारियो एवं कर्मचारियो से परिचय प्राप्त कर विभिन्न विषयो पर चर्चा की।
ज्ञात हो कि जिला पंचायत अनूपपुर की नवागत मुख्य कार्यपालन अधिकारी अर्चना कुमारी वर्ष 2021 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी है। इसके पूर्व वे जिला शाजापुर के अनुभाग सुजालपुर में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के पद पर पदस्थ थीं।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
