
कहा: सरकारी व्यवस्था पर भरोसा जताते हैं तो होने वाले सुधार की गतिविधियों पर नजर रख पाते हैं
अनूपपुर, 28 जून (Udaipur Kiran) । भाजपा सांसद हिमाद्री सिंह ने अपनी बेटी गिरीशा नंदिनी (ताशू) का शासकीय स्कूल में कक्षा पहली में प्रवेश करा मिशाल कायम करने का प्रयास किया हैं। अनूपपुर जिले के जनपद पंचायत मुख्यालय पुष्पराजगढ़ के राजेंद्रग्राम स्थित गृहग्राम के शासकीय प्राइमरी स्कूल में कक्षा पहली में प्रवेश दिलाया। इसके लिए वह बेटी के साथ राजेंद्रग्राम स्थित कन्या प्राइमरी स्कूल पहुंची और प्रवेश दिलवाने की प्रक्रिया पूरी करवाई।
सांसद हिमांद्री सिंह ने कहा कि जब हम अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में प्रवेश दिलाते हैं तो ना सिर्फ व्यवस्था पर भरोसा करते हैं बल्कि उसमें होने वाले सतत सुधार की प्रक्रिया से भी अवगत होते हैं। सांसद ने कहा कि मेरी बेटी उसी स्कूल में पढ़ेगी जहां दूसरे आमजनों के बच्चे पढ़ते हैं। चूंकि सांसद का निवास राजेंद्रग्राम आदिवासी बहुल क्षेत्र है। यहां बेटियों की पढ़ाई को लेकर अभिभावक रूचि नहीं लेते हैं। इस पर सांसद ने अभिभावकों से कहा कि वे अपनी बेटियों को जरूर पढ़ाएं ताकि उन्हें अपने अधिकारों के बारे में जानकारी हो सके। सांसद के पहल से यह संदेश सांसद हिमाद्री सिंह की इस पहल के बाद अब आमजन कह रहे है कि सभी जनप्रतिनिधि और अधिकारी-कर्मचारियों को अपने बच्चों की पढ़ाई सरकारी स्कूल में करवानी चाहिए।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
