Madhya Pradesh

अनूपपुर: मानूसन ने दी दस्तक: झमाझम बरसा की झड़ी,किसानों के चेहरे पर खुशी

झमाझम बारिश
सडकाे पर भरा पानी

खरीब की तैयारी में जुटे किसान, आकाशीय बिजली में झुलसे पति-पत्नी

अनूपपुर, 18 जून (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में मानसून के आगमन की संभावनाओं में अनूपपुर में झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ। जहां लगातार तीसरे दिन 18 जून को रिमझिम जारी हैं। आसमान में छाए काले बादलों से दिनभर बरसा की झड़ी लगी रही। जिसमें अनूपपुर जिला मुख्यालय के साथ अमरकंटक, जैतहरी, राजेन्द्रग्राम, कोतमा, बिजुरी, भालूमाड़ा सहित ग्रामीण क्षेत्र बारिश की पानी में तर-बतर हो गए। यह सिलसिला बुधवार को जारी रहा। सम्भावना जताई जा रही है कि रात के समय भी बारिश होगी। बारिश के कारण अनूपपुर का दिन का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम 29 डिग्री सेल्सियस, जो अधिकतम में 6 डिग्री तथा न्यूनतम में 5 डिग्री कम रहा है।

मौसम में नमी व हल्की ठंडी हवाओं के कारण वातावरण सुहाना बना हुआ है। वहीं लोगों ने आसमान से उगल रही आग से राहत महसूस कर रहे हैं। अधीक्षक भू-अभिलेख विभाग के अनुसार बारिश का होना मानसून का शुरुआत माना जा सकता है। मौसम में बदलाव का कारण मुख्य रूप से मानसूनी हवाओं का चलना और बंगाल की खाड़ी में सक्रिय चक्रवाती तंत्र है। इससे अनुमान है कि अभी आसमान में काले बादल छाएं रहेंगे और बारिश होगी।

किसानों के चेहरे पर छाई खुशी, खरीफ की तैयारी में जुटे किसान

एक ओर जहां सोमवार,मंगलवार को पहली बार मानसून की दस्तक में तेज बारिश से खेतों में पानी जम गया। वहीं बारिश की बौछार ने किसानों के चेहरे पर खुशी ला दी। किसानों का कहना है कि इस वर्ष तेज गर्मी के कारण खेतों को पर्याप्त धूप मिली है, खर-पतवार सूखे हैं, अब बारिश से खेतों में नमी से धान की खेती बेहतर होने की संभावनाएं दिख रही है। किसान धान की तैयारी में जुट गए हैं, जहां खेतों को तैयार करने के साथ नर्सरी लगाया जाएगा।

इस वर्ष कहां कितने रकबा में खरीफ की बुवाई

इस वर्ष जिले भर में 14 तरह के फसल की बोनी का लक्ष्य कृषि विभाग ने निर्धारित करते हुए लगभग 1 लाख 87 हजार हेक्टेयर में खरीफ फसल की बुवाई का लक्ष्य रखा है।

फसल का नाम रकबा हजार हेक्टेयर में

धान 96.28

मक्का 17.00

कोदो कुटकी 23.00

उड़द 10.50

मूंग 2.00

अरहर 18.00

तिल 3.50

रामतिल 9.00

मूंगफली 1.50

सोयाबीन 7.00

कुल योग 187.78

आकाशीय बिजली गिरने से पति-पत्नी झुलसे

मंगलवार की शाम ग्राम चाका में आकाशीय बिजली गिरने की घटना में पति-पत्नी झुलस गए। बताया जाता है कि ग्राम चाका निवासी 45 वर्षीय प्रतापी जायसवाल एवं 50 वर्षीय अनिल जायसवाल आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। तत्काल ही दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार जारी है। चिकित्सकों के अनुसार दोनों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है, लेकिन निगरानी में रखा गया है।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top