Madhya Pradesh

अनूपपुर: लाख की खेती आय बढ़ाने का एक टिकाऊ और लाभकारी जरिया बन सकती है- प्रशिक्षक

लाख की खेती का प्रशिक्षण के दाैरान

अनूपपुर, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक के प्रभारी कुलपति प्रो. ब्योमकेश त्रिपाठी के सहयोग एवं प्रेरणा से रविवार को जिले के ग्राम चपानी में लाख की खेती पर विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर लेदरा, मौहरी, कुदराटोला और लोढ़ी गाँव के किसानों ने भागीदारी की। कार्यक्रम एमपीसीएसटी द्वारा प्रायोजित परियोजना का हिस्सा था, जिसे जिला प्रशासन अनूपपुर, इंगांराजवि-केवीके अनूपपुर, स्थानीय गैर सरकारी संगठन हार्ड और अन्य साझेदार संस्थाओं के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। विश्वविद्यालय के पर्यावरण विभाग से प्रो. टी. सेकर तथा प्राणी विज्ञान विभाग से डॉ. विजय प्रमाणिक ने मार्गदर्शन और नेतृत्व प्रदान किया।

प्रशिक्षण में आदिवासी किसानों की सामाजिक-आर्थिक चुनौतियों पर चर्चा की गई और बताया गया कि लाख की खेती आय बढ़ाने का एक टिकाऊ और लाभकारी जरिया बन सकती है। परियोजना के प्रमुख अन्वेषक डॉ. संदीप कौशिक ने किसानों को लाख और शहद जैसे गैर-लकड़ी वन उत्पादों के जरिए वन संरक्षण और आयवृद्धि के महत्व से अवगत कराया। सह-प्रधान अन्वेषक डॉ. देश दीपक चौधरी ने सामुदायिक भागीदारी के महत्व को रेखांकित करते हुए लाख उत्पादन से होने वाले आर्थिक व पर्यावरणीय लाभों पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने लाख कीट की किस्मों, मेजबान वृक्षों की पहचान, छंटाई विधियाँ, रोग प्रबंधन और कटाई तकनीकों पर जानकारी देते हुए किसानों को लाख की खेती के पूरे चक्र वृक्षों और कीटों के चयन से लेकर अंतिम कटाई तक का व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया।

इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र, अनूपपुर के वैज्ञानिकों से भी किसानों ने संवाद किया। इंगांराजविवि के शोधार्थी प्रकाश और युवराज ने किसानों को प्रोत्साहित किया तथा लाख की खेती को लेकर उनके आत्मविश्वास को बढ़ाया। कृषि विज्ञान केंद्र ने किसानों को सतत सहयोग और सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। समापन किसानों से प्राप्त प्रतिक्रियाओं के साथ हुआ। चयनित प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण से सीखे अनुभव साझा किए। डॉ. देश दीपक चौधरी ने किसानों से व्यक्तिगत संवाद कर पंचायत, प्रशासन, हार्ड तथा सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top