Madhya Pradesh

अनूपपुर: चोरो से सुरक्षित नहीं न्यायिक, न्यायिक मजिस्ट्रेट और एक अन्य के घर से चोरो ने उडाये नगद

निरीक्षण करती पुलिस
निरीक्षण करती पुलिस

अनूपपुर, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिला मुख्यालय में लगातार चोरियों का रिकार्ड बनता जा रहा हैं। जहां चोरो ने न्यायिक अधिकारी, प्रसाशनिक और पु‍लिस के अधिकारियों का निवास को निशाना बना रहें हैं, जिससे कालोनी सुरक्षित नहीं रह गई हैं। सोमवार-मंगलवार की रात्रि चोरों ने जिला मुख्यालय की सुरक्षित कालोनी में अपना कौशल दिखाते हुए नगर जुलिस के नाक के नीचे दो घरों में चोरी कर पुलिस को खुला चैलेंज दिया हैं। चोरो ने न्याययिक और आबकारी अधिकारी के बंद घर के निशाना बनाते हुए नगदी रूपये चुराने की हिमाकत की है।

एसडीओं सुमित केरकेट्टा ने बताया कि सोमवार-मंगलवार की रात्रि चोरों ने कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत स्वामी विवेकानंद स्मार्ट सिटी के फ्लैट नंबर 138 में विनोद कुमार वर्मा के घर का ताला तोड़ते हुए चोरों ने वहां रखे हुए 40 हजार रुपए नगद, साथ ही एक हाथ घड़ी चुरा ली। एवं जिला आबकारी कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर पूर्णिमा रात्रे के सूने घर में घुस कर लगभग 30- 40 हजार नगद की चोरी की हैं। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रशिक्षण के लिए दिल्ली गए हुए थे। जो दोपहर को वापस आ गयें हैं। वहीं पूर्णिमा रात्रे दो माह के अवकाश पर हैं। चोरी हुए सामान की जानकारी अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है।

विनोद कुमार वर्मा अनूपपुर में न्यायिक मजिस्ट्रेट और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव के पद पर कार्यरत हैं। सुबह करीब 11 बजे जब उनके घर चपरासी पहुंचा, तो उसने घर का ताला टूटा हुआ पाया। चपरासी ने न्यायिक मजिस्ट्रेट को इसकी सूचना दी। जिस पर उन्होंने अनूपपुर कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी। इसके बाद कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद जैन अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और चोरों की तलाश में जुटी है। पुलिस के अनुसार, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि चोर घर से क्या-क्या सामान ले गए हैं। मामले की विस्तृत जांच जारी है।

न्यायाधीश विनोद कुमार वर्मा ने बताया कि घर में कुल 40 हजार रुपए एवं एक हाथ घड़ी रखे हुए थे, जोकि चोरों ने पार कर दिए हैं। इसके साथ ही अभी घर के सभी सामान को ठीक तरह से उन्होंने देखा नहीं है कि घर में रखा हुआ और क्या सामान चोरी हुआ है। उन्होंने बताया कि घर सुना था और एक कर्मचारी सुबह शाम आकर के घर में साफ सफाई का कार्य करता था। इस मामले में एसडीओपी सुमित केरकेट्टा ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। ज्ञात हो कि स्मार्ट सिटी कॉलोनी में न्यायपालिका, प्रशासनिक एवं पुलिस के अधिकारी निवासरत हैं जहां माना जाता है कि यह चोरों से सुरक्षित है किंतु अब इसे सुरक्षित नहीं माना जा सकता। यहीं पर कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद जैन भी रहते हैं।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला