Madhya Pradesh

अनूपपुर: जालेश्वर महादेव मंदिर में स्थापित है प्राचीन शिवलिंग,नर्मदा जल से किया जाता है अभिषेक

जालेश्वर महादेव

यहीं से अमरकंटक की तीसरी नदी जोहिला की उत्पत्ति हुई

अनूपपुर, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । पवित्र नगरी अमरकंटक से 8 किलोमीटर दूर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित जालेश्वर(ज्वालेश्वर)महादेव मंदिर में श्रावण मास के दौरान शिवभक्त जलाभिषेक करते हैं। अभिषेक के लिए नर्मदा का जल कावड़ में भरने के लिए श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं और शिवलिंग पर चढ़ाकर उनकी पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। जिसके कारण पूरे श्रावण मास श्रद्धालुओं के साथ ही कावड़ियों का यहां आवागमन लगा रहता है।

जालेश्वर महादेव मंदिर के बारे में कहा जाता है कि भगवान शिव ने स्वयं इस मंदिर को स्थापित किया था। पुराणों में इस स्थान को महारूद्र मेरु कहा गया है। यहीं से अमरकंटक की तीसरी नदी जोहिला की उत्पत्ति होती है। यहां स्थापित बाणलिंग की कथा का जिक्र स्कंद पुराण में है। इस बाणलिंग पर दूध व शीतल जल अर्पित करने से सभी पाप, दोष और दुखों का नाश हो जाता है।

भोलेनाथ ने बाणासुर को दिया था जीवनदान

पौराणिक कथा के अनुसार बली का पुत्र बाणासुर अत्यंत बलशाली और शिव भक्त था। बाणासुर ने भगवान शिव की तपस्या कर वर मांगा कि उसका नगर दिव्य और अजेय हो। भगवान शिव को छोड़कर कोई और इस नगर में ना आ सके। इसी तरह बाणासुर ने बह्मा और विष्णु भगवान से भी वर प्राप्त किए। तीन पुर का स्वामी होने से वह त्रिपुर कहलाया, लेकिन शक्ति के घमंड में उत्पात मचाने लगा। भगवान शिव ने पिनाक नामक धनुष और अघोर नाम के बाण से बाणासुर पर प्रहार किया। इस पर बाणासुर अपने पूज्य शिवलिंग को सिर पर धारण कर महादेव की स्तुति करने लगा। उसकी स्तुति से शिव प्रसन्न हुए और बाण से त्रिपुर के तीन खंड हुए और नर्मदा के जल में गिरे। वहां से ज्वालेश्वर नाम का तीर्थ प्रकट हुआ। भगवान शिव के छोड़े बाण से बचा हुआ ही यह शिवलिंग बाणलिंग कहलाया। इसी स्थल से जोहिला नदी का उद्गम भी हुआ है।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top