Madhya Pradesh

अनूपपुर: चोरी की बिजली से रोशन हो रहा बीजापुरी का होम स्टे, सड़कों पर रहता है अंधेरा

चोरी की बिजली से रोशन होता  बीजापुरी का होम स्टे
खस्ता हालत सडक

अनूपपुर, 30 जून (Udaipur Kiran) । जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखंड अंतर्गत स्थित ग्राम पंचायत बीजापुरी नंबर 1 को पर्यटक ग्राम के रूप में विकसित किया जा रहा है जहां वर्तमान समय में लगभग 30 लाख रुपए की लागत से 10 होम स्टे योजना के घर निर्मित किए गए हैं। यहां आने वाले पर्यटकों को आदिवासी कला संस्कृति से रूबरू कराते हुए ग्रामीण परिवेश और ग्रामीण जीवन से परिचित कराया जाएगा, लेकिन जिन होम स्टे का कार्य पूर्ण हो चुका है वहां भी अव्यवस्था की स्थिति बनी हुई है। बीजापुरी नंबर 1 में 10 होमस्टे आवास का निर्माण कार्य किया जा रहा है लगभग 3 लाख की लागत से प्रत्येक होम स्टे बनाए जा रहे हैं। तीन होमस्टे का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। शेष पर कार्य चल रहा है। जिन होमस्टे का कार्य पूर्ण कर लिया गया है वहां भी बिजली, पानी की समुचित व्यवस्थाएं नहीं हैं।

मुख्य मार्ग से अंदर जर्जर है सड़क

हितग्राही श्यामलाल को स्वीकृति होम स्टे में सड़क पहुंच मार्ग का अभाव है। मुख्य मार्ग से लगभग आधा किलोमीटर अंदर जर्जर सड़क से होम स्टे तक पहुंचाने का मार्ग है। बारिश के दिनों में इस मार्ग पर चलना मुश्किल हो जाता है। ग्राम पंचायत स्तर से अब तक यहां सड़क नहीं बनाई गई है। पर्यटकों के लिए वाहनों का यहां पहुंचना इस मार्ग से मुश्किल होगा।

अभी तक नहीं लगाए गए हैं विद्युत मीटर

हितग्राही टीकम सिंह एवं वीर सिंह को स्वीकृत होमस्टे का कार्य पूर्ण कर लिया गया है इसके बावजूद यहां कटिया लगा कर विद्युत की सप्लाई की जा रही है। यह खतरनाक होने के साथ ही विभागीय लापरवाही को प्रदर्शित कर रहा है। अभी तक इन सभी होम स्टे में विद्युत मीटर नहीं लगाए गए हैं और हितग्राहियों के निजी घर से विद्युत की आपूर्ति प्रदाय की जा रही है।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा का कहना हैं कि जिला खनिज प्रतिष्ठान निधि से इसकी योजना तैयार कर कार्य को पूर्ण किया जाएगा। जल्द ही इसे व्यवस्थित किया जाएगा।

,

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top