

अनूपपुर, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी, अनूपपुर द्वारा गुरूवार को शासकीय महाविद्यालय पुष्पराजगढ़ में सीपीआर प्रशिक्षण, रक्तदान जागरूकता तथा संविधान शपथ एवं प्रस्तावना वाचन का संयुक्त कार्यक्रम डिग्री कॉलेज पुष्पराजगढ़ में आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को जीवनरक्षक तकनीकों के साथ-साथ संविधान के प्रति कर्तव्यों और अधिकारों के प्रति सजग बनाना था। कार्यक्रम में राष्ट्रनिर्माण में संविधान दिवस के महत्व पर चर्चा के साथ हुई। साथ ही विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से संविधान की शपथ ली तथा भारतीय संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया। जिसने सभी को लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति पुनः जागरूक और प्रतिबद्ध किया।
पूर्व जिला स्वास्थ्य अधिकारी एवं चेयरमैन इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी अनूपपुर डॉ.आरपी सोनी ने विद्यार्थियों को कार्डियो-पल्मोनरी रिससिटेशन की तकनीक व्यावहारिक रूप से सिखाईं। युवाओं को हृदयाघात अचानक बेहोश हो जाने सांस रुक जाने जैसी आपात स्थितियों में तुरंत सहायता देने के तरीकों की जानकारी दी गई। व्यक्ति को सुरक्षित एवं सख्त सरफेस में लेटा देना चाहिए एवं सहायता के लिए दूसरों को भी आवाज लगाते हुए एंबुलेंस को कॉल करते हुए और बिना देरी किए सीपीआर शुरू कर देना चाहिए, 1 मिनट में 100 से 120 बार करना चाहिए एवं प्रत्येक 30 बार में दो बार मुंह से सांस देना चाहिए शुरू के 5-7 मिनट गोल्डन टाइम कहलाता है्ं। डॉ.आरपी सोनी ने बताया कि देश में 70 फ़ीसदी व्यक्तियों को घरों में 20% पब्लिक प्लेस में तथा 10% अस्पताल में कार्डियक अरेस्ट होता है दुर्भाग्य की बात है कि 5 % से भी कम लोगों को सीपीआर मिल पाता है l
रक्तदान जागरूकता सत्र में रेडक्रास सचिव डॉ देवेंद्र कुमार तिवारी अभी ने नियमित स्वैच्छिक रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि एक यूनिट रक्त कई जीवन बचाने में सहायक होता है। लोगों को रक्तदान से जुड़े भ्रमों को दूर कर समाजहित में आगे आने के लिए प्रेरित किया गया।
भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी, अनूपपुर की ओर से कोषाध्यक्ष अशोक शर्मा द्वारा रेडक्रॉस के संबंध में प्रकाश डाला गया और समस्त विद्यार्थी एवं महाविद्यालय के प्राध्यापकों महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संगीता मसी का आभार व्यक्त करते हुए समाजहित में ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों को निरंतर आयोजित करने का संकल्प दोहराया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थियों के साथ महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. राम सजीवन धुर्वे,डॉ. हेमलाल देवांगन, डॉ रश्मि श्रीवास्तव, डॉ॰ सुरेश चंद्र अवस्थी , डॉ. सम्राट सिंह, डॉ. आर के मराबी, अखिलेश कुमार सहित अन्य सभी प्राध्यापक उपस्थित रहें।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला