
अनूपपुर, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री तथा अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार में आयोजित जिला स्तरीय 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होगे जहां वह राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी लेंगे।
वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री तथा अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार 14 अगस्त की रात्रि अनूपपुर पहुंच कर रात्रि विश्राम करेंगे। 15 अगस्त को प्रातः 8.58 बजे शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. अनूपपुर में आयोजित जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मिलित होंगे। जहां राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी लेंगे। दोपहर 12.30 बजे हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता कार्यक्रम अंतर्गत विश्राम गृह से इन्दिरा तिराहा तक तिरंगा यात्रा में सम्मिलित होंगे। दोपहर 1 बजे विकासखण्ड जैतहरी के माध्यमिक शाला बरबसपुर में जिला स्तरीय मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। दोपहर 2 बजे नगर परिषद जैतहरी अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। दोपहर 3 बजे प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति जैतहरी द्वारा संचालित प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र के शुभारंभ कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। शाम 5 बजे अनूपपुर से छतरपुर जिले के लिए प्रस्थान करेंगे।
कलेक्ट्रेट व जिपं. में प्रातः 8 बजे होगा ध्वजारोहण
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संयुक्त कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण कार्यक्रम सम्पन्न होगा। अपर कलेक्टर दिलीप कुमार पाण्डेय ने बताया कि संयुक्त कलेक्ट्रेट में संचालित सभी विभागों के शासकीय सेवकों से 15 अगस्त को प्रातः 7.45 बजे तक संयुक्त कलेक्ट्रेट कार्यालय के प्रांगण में उपस्थिति की अपील की है। जिला पंचायत कार्यालय परिसर में 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण सम्पन्न होगा।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
