
अनूपपुर, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री एवं अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार ने शनिवार को जिले के जैतहरी में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का फीता काटकर शुभारंभ किया। उद्घघाटन के पश्चात उन्होंने केंद्र का अवलोकन करते हुए संचालक से उपलब्ध दवाइयों, उनकी कीमत एवं जनसाधारण को होने वाले लाभ के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का उद्देश्य आमजन को सस्ती एवं गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध कराना है, जिससे विशेषकर ग्रामीण एवं निम्न आय वर्ग के लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंतने जन औषधि केंद्र के सुचारू संचालन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए तथा आमजन से अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष जैतहरी उमंग गुप्ता, अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम, अनिल गुप्ता, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनूपपुर कमलेश पुरी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जैतहरी अंजलि द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
